22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छह माह से धरने पर बैठी आंबा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

राहत: राज्य के बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय ६ हजार से बढ़ाकर १० हजार रुपए करने की घोषणा

2 min read
Google source verification
Amba workers and assistants celebrate after the announcement at the picket site.

धरना स्थल पर घोषणा के बाद जश्र मनातीं आंबा कार्यकर्ता और सहायिका।

जशपुरनगर. भूपेश बघेल के द्वारा सोमवार को विधानसभा में पेश किए गए अपने मुख्य बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए मानदेय 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं, पिछले कई दिनों से हड़ताल पर थीं और सरकार से लगातार वेतनवृद्धि की मांग कर रहे थीं। हालांकि वे लगातार अपना वेतन कलेक्ट्रेट दर पर करने की मांग कर रही थी। इनके और सरकार के बीच इस मसले को लेकर कई दौर की बातचीत भी हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला, लेकिन आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट भाषण में इनका ख्याल रखते हुए इनका मानदेय 10 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया है। इस खबर के आने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। महिला कार्यकर्ता झूमने और नाचने लग गईं, वहीं कुछ महिलाएं भावुक हो गईं और रोने लगी।

उन्होंने उक्त घोषणा के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सहृदय धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका ने होली के पहले ही रंग गुलाल खेलकर धूमधाम से खूब होली खेलकर इसका जश्न मनाया। सभी ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल ने अपने बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के मानदेय बढ़ाने की घोषणा कर होली त्योहार की खुशी को दोगुनी के दी है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री का बजट वास्तविक रूप से भरोसे का बजट है। इसमें सभी वर्ग के हितों को ध्यान में रखा गया है। किसी प्रकार का नया कर नही जोड़ा गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता 6500 रुपए से बढ़ाकर 10 हजार किया गया है। आंगनबाड़ी सहायिकाओं का 3550 से बढ़ाकर 5 हजार किया गया है। इसी प्रकार मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 7500 रुपए प्रतिमाह मानदेय प्रदान किया जाएगा।

नारे लगाकर जताई खुशी - छत्तीसगढ़ के भरोसे के बजट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने की घोषणा कर उन्हें बड़ी सौगात दी है। जिससे जशपुर जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं के चेहरे में प्रसन्न्ता व्याप्त है।

बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग