20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क आंदोलन से कांग्रेस की घेराबंदी करने की तैयारी में भाजपा

सियासत: पदयात्रा निकालकर, प्रधानमंत्री आवास, बिजली बिल, बेरोजगारी भत्ता को लेकर भाजपाई करेंगे प्रदर्शन

less than 1 minute read
Google source verification
 The BJP leaders of the district attended the meeting.

बैठक में शामिल जिले के भाजपा नेता।

जशपुरनगर. इस आंदोलन की रूपरेखा और रणनीति तय करने के लिए, विष्णुदेव साय के गृह मंडल दोकड़ा में बैठक रखी गई, जिसमे जिले बड़ी संख्या में भाजपा के जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस बैठक के बाद पार्टी की ओर होने वाले सड़क आंदोलन की घोषणा कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। जिसमें जिले के सभी दिग्गज नेता इस आंदोलन में शामिल होकर बंदरचूवा, दोकड़ा से फरसाबहार मार्ग में बंदरचूवा से पदयात्रा 17 अक्टूबर से शुरू होगी, जिसमें हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल होकर इस मार्ग में पदयात्रा करेगी तथा रात्रि विश्राम छताबार में होगी। दूसरे दिन 18 अक्टूबर को छाताबर से पदयात्रा शुरू कर फरसाबहार में समाप्त होगी, जहां विशाल कार्यक्रम आयोजित होगी जिसमें आसपास के हजारों की संख्या में लोग जुटेंगे।


पार्टी कार्यकर्ताओं से कमर कसने की अपील : बैठक में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने भाजपा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से कमर कसने को कहा है। साय ने कहा की प्रदेश की कांग्रेस सरकार यहां की जनता को गुमराह कर रही है, विकास की खोखली दावा का ढिंढोरा पीटने वाली झूठी सरकार की जमीनी हकीकत कुछ और है, प्रदेश की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहां की जनता से छलावा कर रही। उन्होंने कहा की नरवा, गरूवा घुरवा बाड़ी योजना के नाम से केंद्र सरकार की राशि का दुरुपयोग कर रही है और पूरी तरह से यह योजना फेल है।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग