12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jashpur : बस स्टैंड में लूट की CCTV फुटेज, बदमाशों ने दिनदहाड़े ऐसे दिया डकैती को अंजाम, दहशत में आए लोग

Crime Cases In Chhattisgarh : शहर के केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड की ओर जा रहे प्राईवेट कर्मचारी के बाइक के डिक्की से 9 लाख रुपए की उठाईगिरी हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Jashpur : बस स्टैंड में लूट की CCTV फुटेज, बदमाशों ने दिनदहाड़े ऐसे दिया डकैती को अंजाम, दहशत में आए  लोग

Jashpur : बस स्टैंड में लूट की CCTV फुटेज, बदमाशों ने दिनदहाड़े ऐसे दिया डकैती को अंजाम, दहशत में आए लोग

रायगढ़. शहर के केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड की ओर जा रहे प्राईवेट कर्मचारी के बाइक के डिक्की से 9 लाख रुपए की उठाईगिरी हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में कैद संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।बुधवार को सुबह करीब 11.00 बजे मनोज कुमार डनसेना जो कि जय मां नाथल दाई क्रशर उद्योग टिमरलगा चंद्रपुर में सुपरवाइजर है।

यह भी पढ़ें : सड़क पर पिस्टल लेकर घूम रहा था ये व्यक्ति, दशहत में थे लोग, फिर...ऐसे हुई बड़ी साजिश नाकाम

क्रशर मालिक मनीष अग्रवाल द्वारा दिए गए 9 लाख रूपए के सेल्फ चेक को कैश कराने केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पास स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा आया था। बैंक से चेक का आहरण कर मनोज रूपयों को अपने मोटरसाइकिल के डिक्की में रख कर केवड़ाबाड़ी चौक की ओर जा रहा था, तभी चौक पर ट्रैफिक जाम के बीच अज्ञात व्यक्तियो द्वारा डिक्की से रूपये निकाल लिए। घटना की सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें : सरकारी विभाग में निकली भर्ती, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर समेत कई पद खाली, 10 अक्टूबर तक करें आवेदन

पीड़ित से पूछताछ, प्रारंभिक जांच एवं घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर 2 होंडा यूनिकॉर्न बाइक पर सवार 4 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मनोज डनसेना का पीछा कर घटना को अंजाम दिए जाने की संभावना है। एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को नाकेबंदी कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी का निर्देश दिया गया है।कुछ दिन पूर्व हुआ डकैतीकुछ दिन पूर्व ही ढिमरापुर मार्ग में स्थित एक्सिस बैँक में डकैती की घटना हुई थी,हांलाकि इसमें कुछ आरोपी रात में ही पकड़े गए थे। लेकिन यह मामला अभी ठंडा हुआ ही नहीं है और केवड़ाबाड़ी चौंक में 9 लाख की उठाईगिरी की घटना हो गई।