24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Gangrape: छत्तीसगढ़ में गैंगरेप, 6 युवक बाल खींच कर ले गए जंगल, घंटों तक चीख रही थी नाबालिग

CG Gangrape: नाबालिग को 6 युवकों ने अगवा कर पास के जंगल में ले जाकर हवश का शिकार बनाया। पीडि़ता बलरामपुर जिले से मेहमानी में आई हुई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Gangrape

CG Gangrape: जिले के एक गांव में रात को 12 बजे शादी समारोह से अपने घर लौट रही नाबालिग को 6 युवकों ने अगवा कर पास के जंगल में ले जाकर हवश का शिकार बनाया। पीडि़ता बलरामपुर जिले से मेहमानी में आई हुई थी। पीडि़ता अपनी सहेली के साथ पैदल अपने घर वापस आ रही थी, तभी रास्ते में शराब के नशे में एक युवक व दो नाबालिग पीडि़ता को जबरदस्ती खींचते हुए जंगल की ओर ले जाने लगे। तभी सहेली घबराकर वहां से भाग गई।

यह भी पढ़ें: CG Rape Case: तुम्हारी न्यूड फोटो शेयर कर दूंगा… ब्लैकमेल कर युवती से किया बलात्कार, हो गया कांड

CG Gangrape: 6 आरोपी हुए गिरफ्तार

इसके बाद तीनों ने पीडि़ता से सामुहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। कुछ देर बाद वहां दो नाबालिग से समेत तीन अन्य आरोपी पहुंचे। उन्होंने भी पीडि़ता से (CG Gangrape) बलात्कार किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस में मामले की शिकायत की। जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें दो आरोपी युवकों को जेल और चार नाबालिग आरोपियों को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।