6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में यहां बन रही 301 किमी लंबी नई रेल लाइन, पूरा हुआ सर्वे, अब जारी होगा टेंडर

CG New Railway Line: प्रदेशवासियों को जल्द ही नई रेल लाइन की सौगात मिलने वाली है। जिसके बाद जशपुर शहर भी रेलवे से जुड़ जाएगा। खुशी की बात है कि सर्वे का काम पूरा हो गया है...

2 min read
Google source verification
cg new railway line

रायपुर से राजिम तक दौड़ेगी नई ट्रेन ( File Photo - Patrika )

CG New Railway line: छत्तीसगढ़ में एक और नई रेल लाइन का काम अब जल्द ही शुरू होने वाला है। खुशी बात यह है कि 301 किमी लंबी नई रेल लाइन के लिए रेल मार्ग का सर्वे कार्य पूरा हो गया है। इसके बाद अब जल्द ही कामों में तेजी आएगी। बता दें कि कि नई रेल लाइन परियोजना के लिए 10 हजार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। नई रेल लाइन छत्तीसगढ़ और झारखंड को जोड़ेगी।

CG New Railway line: पूरा हुआ सर्वे..

लोहरदगा से धरमजयगढ़ तक 301 किलोमीटर लंबी नई रेल परियोजना के लिए रेलमार्ग का फायनल सर्वे कार्य पूर्ण कर, रेलवे के मुख्य अभियंता और उप मुख्य अभियंता ने शनिवार को डॉ रवि मित्तल कलेक्टर से मुलाकात कर सर्वे का पूरा खाखा प्रस्तुत किया। इस संबंध में सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जशपुर जिले को रेल लाइन से जोड़ने विभागीय सर्वे कार्य अब लगभग अंतिम चरणों में है। उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी देने भारतीय इंजीनियरिंग सेवा के रेलवे मंडल अधिकारी मुख्य अभियंता और उप मुख्य अभियंता जशपुर कलेक्टर से मिलने पहुंचे और सर्वे के संबंध में विस्तार से जानकारी दे जल्द ही आगे की प्रक्रिया तेज करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: Indian Railway: छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात, रायगढ़ में बनेंगे 2 नए रेलवे स्टेशन, डबल रेल लाइन को मंजूरी

नई रेल परियोजना को हरी झंडी दिलाने रेल मंडल द्वारा शुरू किए गए विभागीय सर्वे का कार्य अंतिम चरणों पर है। इस कार्य का जायजा लेने, रेलवे विभाग अंतर्गत भारतीय इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारी मुख्य अभियंता महाबल प्रसाद और उप अभियंता योगेश सिंह जशपुर पहुंचे। उन्होंने जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल से मुलाकात कर सर्वे के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

विभाग ने पूरी ताकत झोंक दी

रेलवे विभाग से आए मुख्य अभियंता महाबल प्रसाद ने बताया कि इस वक्त क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग रेलवे की सुविधा को जल्द ही पूरा करने विभाग पूरी ताकत झोंक रहा है। इस क्रम में लोहरदगा से धरमजयगढ़ रेल परियोजना का विभागीय सर्वे कार्य कराया गया है। इस सर्वे में 301 किलोमीटर की दूरी का कार्य किया जाना है।

10 हजार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान

301 किमी लंबी लोहरदगा से धरमजयगढ़ रेल परियोजना में छत्तीसगढ़ में 219 किलोमीटर और झारखंड राज्य में 81 किलोमीटर का रेल मार्ग कार्य किया जाना सुनिश्चित हुआ है। जिसकी अनुमानित लागत लगभग 10 हजार करोड़ रुपए आना है। उक्त सर्वे के बाद प्रोजेक्ट तैयार कर डीपीआर स्वीकृति के लिए भेजा जाना है। स्वीकृति के पश्चात निविदा निकाल आगे का कार्य किया जाना है।

स्वीकृति पश्चात प्रोजेक्ट पूर्ण करने लगभग 4 साल का समय लगना है। इस समय प्रथम चरण का सर्वे कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। सर्वे के दौरान कई महत्वपूर्ण विषय सामने आया जिस पर विस्तार से चर्चा जशपुर कलेक्टर के साथ रेल विभाग के अधिकारियों ने किया। चर्चा के दौरान जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने रेल परियोजना के लिए हो रहे सर्वे कार्य पर प्रसन्नता जाहिर की।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग