
CG Rape Case: जशपुर जिले के थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। कुनकुरी पुलिस 18 सितम्बर को हरियाणा से 25 साल की विवाहित महिला को गिरफ्तार कर लाई है, जो अपने साथ यहां से गांव के ही एक 16 साल के किशोर को भगाकर 1600 किलोमीटर दूर हरियाणा ले गई और किराए के मकान में रखकर उसका दैहिक शोषण कर रही थी।
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र की ही रहने वाली महिला और किशोर की सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई और फिर महिला ने किशोर से शारीरिक संबंध कायम कर लिए। बाद में झांसा देकर किशोर को अपने साथ हरियाणा ले जाकर उसका शारीरिक शोषण (CG Rape Case) करने लगी। जशपुर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट का अपराध दर्ज कर जींद हरियाणा से महिला को हिरासत में लेकर अपह्त बालक को बरामद कर पूछताछ के परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस के मुताबिक लापता किशोर के पिता ने स्थानीय थाने में 27 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका 16 वर्षीय नाबालिग पुत्र घटना दिनांक 22 अगस्त को फुटबाल मैच देखने जा रहा हूं, कहकर घर से निकला, जो वापस घर में नहीं आया। परिजनों द्वारा बालक की आस-पड़ोस, रिश्तेदारी में पातासाजी की गई, लेकिन कोई पता नहीं चला। प्रार्थी द्वारा आशंका व्यक्त किया गया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके नाबालिग पुत्र को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट अपराध कायम कर पर जांच विवेचना में लिया गया।
Updated on:
20 Sept 2024 12:37 pm
Published on:
20 Sept 2024 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
