
जशपुरनगर. इस वर्ष जिले में कक्षा 10 वीं व कक्षा 12वीं की परीक्षा में जिले भर से 20859 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। जिसमें कक्षा 10 वीं के परीक्षार्थियों की संख्या अधिक है। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा ५ मार्च से प्रारंभ हो रही है। ५ मार्च से जहां कक्षा 12 वीं की परीक्षा है। वहीं ७ मार्च से कक्षा 10 वीं की परीक्षा आयोजित है। बेहतर परिणाम के लिए जिला अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी सतत स्कूलों का दौरा कर रहे हैं और शिक्षकों सहित विद्यार्थियों की काउंसिलिंग भी की जा रही है। जिले भर के कुल 230 स्कूलों से बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। जिसमें कक्षा 10 वीं के छात्रों की संख्या अधिक है। कक्षा 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 12273 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष 8586 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। 20 हजार से अधिक परीक्षार्थियों को देखते हुए प्रशासन के द्वारा पूर्व से ही व्यापक व्यवस्था के लिए प्रयास प्रारंभ कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर ने बताया कि परीक्षा के समय जो खास निर्देश प्राप्त होते हैंए उसका अनुकरण किया जाएगा। अभी परीक्षा को लेकर सीधे कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। विभागीय स्तर पर परीक्षा केंद्र, स्कूल चिन्हांकित हैं और इन स्थानों पर पूरी व्यवस्था है।
इस वर्ष बनाए गए दो परीक्षा के नए केंद्र- शिक्षा विभाग के द्वारा दो अतिरिक्त केंद्रों की स्थापना की गई है। इससे पहले जिले में कुल 74 परीक्षा केंद्रों में बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाता था। इस बार दो अतिरिक्त केंद्र शासकीय हायर सेंकेंड्री स्कूल बंदरचुंआ और शासकीय न्यू हायर सेकेंड्री स्कूल चंपा को बनाया गया है। चंपा हाईस्कूल में 10 वीं के 107 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं बंदरचुंआ के हाईस्कूल परीक्षा केंद्र में 10वीं के 123 व कक्षा 12वीं के 88 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। सबसे अधिक परीक्षार्थियों वाले केंद्र में शासकीय कन्या उमावि कुनकुरी हैए जहां 428 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार अधिक परीक्षार्थी वाले केंद्र मं शाउमावि कोतबा 414 विद्यार्थी, शाउमावि लुड़ेग, शाकउमावि सुरंगपानी शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उमावि जशपुर, शासकीय बालक उमावि जशपुर शामिल हैं। जिला मुख्यालय में स्थित एमएलबी केंद्र में 431 व शासकीय बालक उमावि में कुल 539 विद्यार्थी शामिल होंगे। विवादों में रहे शासकीय उमावि महादेवडांड भी बगीचा विकासखंड का एक बड़ा केंद्र है।
Updated on:
13 Feb 2018 11:33 am
Published on:
13 Feb 2018 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
