19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुसाइड नोट से हुआ मौत के राज का खुलासा, ढाई साल बाद मां समेत पांच के खिलाफ जुर्म दर्ज

ढाई वर्ष पूर्व 16 वर्षीय एक किशोरी ने जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके शव के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की। जांच में ये बात निकलकर सामने आई कि 24 वर्षीय युवक से किशोरी के परिजन दबाव देकर उसका विवाह कराना चाहते थे।

2 min read
Google source verification
jashpur_news.jpg

ढाई वर्ष पूर्व 16 वर्षीय एक किशोरी ने जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके शव के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की। जांच में ये बात निकलकर सामने आई कि 24 वर्षीय युवक से किशोरी के परिजन दबाव देकर उसका विवाह कराना चाहते थे। किशोरी इसके लिए राजी नहीं थी, इसी बीच किशोरी की चाची ने युवक द्वारा जहर खा लिए जाने की बात किशोरी को बताई गई। जहर खाने का कारण किशोरी को ही बताया गया। इससे क्षुब्ध किशोरी ने फांसी लगा ली थी। इस मामले में पुलिस ने ढाई साल बाद मृत किशोरी की मां, चाचा-चाची व भैया-भाभी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

सामरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दातरम के भंडारडीपा निवासी 16 वर्षीय अमृता सोनवानी पिता रतन सोनवानी का शव 27 अप्रैल 2020 को गांव से लगे भेड़ीटेंगरी जंगल में फांसी पर लटका मिला था। शव के पास ही बैग में सुसाइड नोट मिला था। इसमें शादी करने के लिए घरवालों द्वारा दबाव बनाने का जिक्र था। बताया जा रहा है कि किशोरी की मां तिलेश्वरी, चाचा सतन, चाची बबीता, बड़ा भाई शैलेंद्र व भाभी अंजना द्वारा उसकी शादी कुसमी निवासी 24 वर्षीय रामकुमार सोनवानी से जबरदस्ती करा रहे थे।

वह शादी नहीं करना चाह रही थी, इस कारण वह परेशान थी। इसी बीच 27 अप्रैल को लड़के घर से फोन आया कि लड़के ने जहर सेवन कर लिया है। यह सुनते ही किशोरी के परिजन अस्पताल चले गए। इधर किशोरी की चाची ने उससे कहा कि तुमने शादी से इनकार कर दिया था, इस कारण युवक ने जहर खा लिया है। इसी बीच किशोरी घर से निकल गई और उसकी लाश दोपहर 3 बजे फांसी पर लटकती मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस को जांच में मृतिका के शव के समीप उसके पर्स में सुसाइड नोट मिला।

पुलिस की पूछताछ में मृतिका के बड़े भाई ने बताया कि बहन को लड़का पसंद नहीं था। मां तिलेश्वरी ने लड़का अच्छा है, शादी कर लो, कहा था। उसने बताया कि लड़का पसंद नहीं होने के कारण वह तनाव में थी। लड़के के जहर खा लेने से क्षुब्ध होकर उसने जहर सेवन कर लिया था। इसी बीच पता चला था कि युवक ने जहर नहीं खाया था। उसे फूड प्वाइजनिंग हुआ था। इसके बाद पुलिस ने मृतिका की मां, चाचा-चाची व भाई-भाभी के खिलाफ धारा 306, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर मृतिका के चाचा चाची को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग