18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब पीने से मना करने पर शराबी ने दोस्त की टांगी मारकर की हत्या

अपराध: गंभीर रूप से घायल युवक की लोदाम अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

2 min read
Google source verification
Accused of murder in the custody of Lodam police.

Accused of murder in the custody of Lodam police.

जशपुरनगर. जशपुर सिटी कोतवाली और लोदाम चौकी क्षेत्र के कुल्डा बस्ती में शराब पीने से मना करने पर एक शराबी युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। आरोपी मार्टिन लकड़ा को लोदाम पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त छिपाए हुए कुल्हाड़ी को किया गया जप्त करते हुए गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। चौकी लोदाम में आरोपी के विरूद्ध धारा 302, 201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया है।

घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 मार्च को प्रार्थी अनुदीपन मिंज 32 वर्ष निवासी जामटोली लोदाम ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उक्त दिनांक को मार्टिन लकड़ा ने उसके भाई एलिस मिंज 23 वर्ष से लड़ाई-झगड़ा कर मारपीट किया, जिससे उसे गंभीर चोंटें आईं। इस पर उसने और घर के अन्य लोगों ने एलिस मिंज को गंभीर दशा में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोदाम लाया गया था, जहां उसकी मृत्यु हो गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग पंजीबद्ध कर पीएम कराया गया। रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु हत्या करने से होना लेख किए जाने पर उपरोक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक ललित नेगी और चौकी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

शराब पीने से रोकना बनी हत्या की वजह- प्रकरण की विवेचना दौरान लोदाम पुलिस द्वारा अविलंब कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी मार्टिन लकड़ा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि होली पर्व के दूसरे दिन वह शराब के नशे में अपने घर से छोटा कुल्हाड़ी लेकर घर से निकला था। उसी दौरान शाम लगभग 6:30 बजे जामटोली के एक डांड़ के पास उसका दोस्त एलिस मिंज वहां उससे मिला और उसे शराब क्यों पीते हो, कहकर डांटने लगा इस बात से नाराज होकर वह एलिस मिंज को हाथ, मुक्का एवं कुल्हाड़ी से गर्दन और सीने में मारा। आरोपी के कब्जे से छिपाकर रखे घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जब्त किया गया। आरोपी मार्टिन लकड़ा 22 वर्ष निवासी कुलडा चौकी लोदाम को ११ मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग