
CG News: जिस गति से जिले में सड़कों के निर्माण का कार्य चल रहा है, उसको देखकर अनुमान लगाया जा सकता है की आने वाले कुछ और सालों में भी जशपुर जिले के लोगों को पूरी तरह सड़क की सुविधा मिलना अभी भी टेढ़ी खीर है। चुने हुए जनप्रतिनिधियों, नेताओं, मंत्रियों से लेकर संभाग के कमिश्नर और कलेक्टर के हर सप्ताह होने वाली समय सीमा की बैठकों में निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को बार-आर निर्देश देने के बाद भी ठेकेदारों की ढिठाई के आगे सब बेकार साबित हो रहा है।
जशपुर के लिए महत्वपूर्ण कुछ सड़कों का निर्माण तो पूरा हो गया, जिनमें जशपुर से झारखंड की ओर जाने वाली, कटनी-गुमला नेशनल हाईवे क्रमांक 43 की सड़क शंख से जशपुर, और जशपुर से कुनकुरी तक। और कुनकुरी से उड़ीसा की सीमा लावाकेरा तक की स्टेट हाईवे की सड़क लगभग बनकर तैयार है, लेकिन नेशनल हाईवे क्रमांक 43 की पत्थलगांव की ओर जाने वाली सड़क की, निर्माण कार्य के शुरू होने के 7-8 साल बीत जाने के बाद आज भी पूर्ण होने का लोग इंतजार कर रहे हैं। इसी प्रकार पत्थलगांव से रायगढ़ की ओर और पत्थलगांव से सीतापुर होकर अंबिकापुर की एनएच 43 सड़क आज भी पूर्ण नहीं हो सकी है।
स्टेट हाइवे का निर्माण बेहद सुस्त गति से
जशपुर जिला मुयालय से संभाग मुयालय अंबिकापुर जाने के लिए एक और महत्वपूर्ण सड़क है, नेशनल हाईवे 43 में चरईडांड़ से केराडीह, नारायणपुर साहीडांड़ होकर बगीचा निकलने वाली सड़क, इस स्टेट हाईवे सड़क के निर्माण में भी लोक निर्माण विभाग और संबंधित ठेकेदारों के द्वारा सड़क निर्माण कार्य में की जा रही लेट लतीफी ने इस मार्ग के किनारे के गांव-बस्तियों में रहने वाले लोगों का जीना मुहाल कर रखा है।
यह भी पढ़ें: मांड नदी में अनियंत्रित होकर गिरा ट्रेलर
लोगों को उम्मीद थी कि, चुनावों के ठीक पहले तक भी इस सड़क का निर्माण कार्य और डामरीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा। लेकिन इस मार्ग में पड़ने वाले कई गांव के ग्रामीणों के द्वारा कई बार किए गए चक्का जाम, धरना प्रदर्शन, अधिकारियों नेताओं से भेंट कर सड़क निर्माण की गुहार लगाने की तमाम कोशिशें के बाद भी इस सड़क निर्माण का कार्य आज भी अधूरा है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बात को लेकर क्षेत्रवासियों में नाराजगी भी है।
चरईडांड़-बगीचा स्टेट हाईवे सड़क मार्ग का निर्माण कर सालों साल से अधूरा पड़ा है, जिससे इस मार्ग के दोनों और रहने वाले ग्रामीणों का जीना मुहाल है। पहले बारिश के दिनों में सड़क निर्माण के लिए डाली गई गिट्टी मिट्टी से लोग परेशान रहे, जिसने बारिश में दलदल का रूप धर लिया था और आए दिन इस सड़क पर वाहनों का जाम लग रहा था। अब मौसम सूख जाने से इस सड़क से में बिछाई गई गिट्टी से उठने वाली धूल से लोगों का जीना मुहाल है। वाहनों के सड़क से गुजरने के बाद सड़क से उठने वाली धूल का गुब्बार सड़क से दूर तक के गांव में लोगों के परेशानी का सबब बन रही है, और लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है। सड़क से उठने वाली धूल की वजह से नारायणपुर, शाहीड़ांड़, सरबकोम्बो, बनकोम्बो नारायणपुर के आसपास ऐसा कोई दिन नहीं हो रहा है जब सड़क हादसा नहीं हो रहा हो। सड़क पर बिछाई गई गिट्टी में अचानक ब्रेक लगाने पर फिसल कर वहां आए दिन वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं।
चरईडांड़-बगीचा स्टेट हाईवे सड़क मार्ग के निर्माण कार्य की दो हिस्सों में निविदा हुई है। सड़क के एक हिस्से का निर्माण कार्य अगले एक महीने में पूर्ण हो जाएगा, जबकि दूसरे हिस्से का निर्माण कार्य मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
विरेन्द्र चौधरी, ईई लोक निर्माण विभाग, जशपुर।
Published on:
31 Oct 2023 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
