17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मक्के के खेत में पुरे परिवार पर काल बन कर हाथी ने मचाया आतंक, 1 की दर्दनाक मौत

Chhattisgarh Hindi News : . बेटी से मिल कर घर वापस लौट रहे एक परिवार पर हाथी ने हमला कर दिया। जिसमें एक महिला की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए हैं। घटना जिले के बादलखोल अभयारण्य क्षेत्र की है।  

less than 1 minute read
Google source verification
मक्के के खेत में पुरे परिवार पर काल बन कर हाथी ने मचाया आतंक, 1 की दर्दनाक मौत

मक्के के खेत में पुरे परिवार पर काल बन कर हाथी ने मचाया आतंक, 1 की दर्दनाक मौत

जशपुरनगर. बेटी से मिल कर घर वापस लौट रहे एक परिवार पर हाथी ने हमला कर दिया। जिसमें एक महिला की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए हैं। घटना जिले के बादलखोल अभयारण्य क्षेत्र की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुटमा के आश्रित ग्राम सलखाडांड निवासी ठुनकी बाई (50) अपने पति और चार बच्चों के साथ बेटी से मिलने के लिए बांसाधा गई थी।

रात 11 बजे सभी लौट रहे थे। इसी समय गांव में मक्के के खेत में हाथी मक्का खा रहा था। अचानक उसने परिवार पर हमला कर दिया। उसने सबसे पहले ठुनकी बाई को सूंड में उठाकर जमीन पर पटक दिया और अपने पैरों से कुचल दिया।

जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमले को देखकर परिवार के अन्य सदस्य भागे। खेतों में कीचड़ होने के कारण हाथी गिर गया जिससे अन्य लोगों की जान बच गई। हालांकि भागदौड़ में परिवार के अन्य सदस्य भी घायल हुए हैं। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और परिवार को अंतिम संस्कार के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराई।