
प्रभावित परिवार को तात्कालिक सहायता राशि प्रदान करते अधिकारी
जशपुरनगर. जशपुर जिले के बादलखोल अभयारण्य क्षेत्र अंतर्गत विचरण कर रहे 4 हाथियों से बचने वन विभाग के अलर्ट के बावजूद ग्रामीणों का बेधडक़ जंगलों में जाना अनवरत जारी है। सिलसिलेवार रूप से जंगली हाथियों की चपेट में आकर लोगों के असमय जान गंवाने के बावजूद, ग्रामीणों के जान जोखिम में डाल जंगलों में जाने के कारण हाथी के हमले से मौत होने का सिलसिला बदस्तूर अभी भी जारी है। इस लापरवाही के कारण एक बार फिर हाथी के हमले से एक वृद्ध की मौत हो गई। बताया जा रहा एक बादलखोल अभयारण्य क्षेत्र में एक स्थानीय वृद्ध सुबह जान जोखिम में डाल जुगली पुटू चुनने जंगल गया हुआ था, जहां उसका सामना जंगली हाथियों से हुआ और हाथियों ने वृद्ध को कुचलकर मौत की नींद सुला दिया।
घटना के संबंध में मृतक के परिवार से मिली जानकारी के अनुसार बादलखोल अभयारण्य क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर रेंज के ठेंगना कूचा लमचटा जंगल में नारायणपुर पोखराटोली निवासी सुभाष यादव, पिता रामसागर यादव उम्र 60 वर्ष सुबह 5 बजे पुटू खुखड़ी बिनने गया हुआ था। इस दौरान जंगल में हाथी के हमले से उसकी मौत हो गई। जंगल गए वृद्ध के काफी देर तक घर वापस नहीं लौटने से परिजन वृद्ध को खोजने जंगल पहुंचे, जहां लहूलुहान मृत अवस्था में सुभाष को देख उनके होश उड़ गए। हाथी के हमले की आशंका एवं शव को किसी अन्य जानवर क्षति न पहुचाए, इस आत से भयभीत परिजनो ने आनन फानन में किसी तरह मृतक का शव गांव लेकर आए। जहां आकर वन अमला को घटना की जानकारी दी गई है। वन विभाग के अधिकारियों ने घटना की सूचना पर प्रभावित परिवार को तात्कालिक सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपए तत्काल प्रदान किया।
विभाग ने किया था अलर्ट - सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा वन विभाग ने हाथी के विचरण की सूचना ग्रामीणों को पहले देते हुवे अलर्ट जारी किया था कि कोई भी जंगल की तरफ न जाएं। लेकिन अलर्ट जारी होने के बावजूद पुटु-खुखड़ी के लालच में वृद्ध को जंगल जाना पहंगा पड़ गया, फलस्वरूप हाथी के हमले से वृद्ध की जान चली गई। घटना से समूचे ग्राम में शोक का लहर व्याप्त है। बादलखोल अभ्यारण्य नारायणपुर, के अधीक्षक बीबी केरकेट्टा ने बताया कि, क्षेत्र में हाथियों के विचरण की मुनादी लगातार कराई जा रही है, हाथी मित्र दल को अलर्ट किया गया है।
ग्रामीण को हाथी ने कुचलकर मार डाला - दो दिन पूर्व भी जिले के दोकडा पुलिस चौकी क्षेत्र में 55 वर्षीय ग्रामीण को जंगली को हाथी ने कुचलकर मार डाला। मंगलवार की सुबह दोकडा के पन्डरु टोंगरी जंगल जाते वक्त कुछ लोगों की नजर मृतक के क्षत विक्षत लाश पर पड़ी। जब लोगों ने शव को नजदीक जाकर देखा तो ज्ञात हुआ कि मृतक का नाम याकूब कुजूर उम्र 55 वर्ष है। दोकड़ा पुलिस चौकी प्रभारी टीआर सारथी ने बताया कि मृतक अपने घर मे अकेला रहता था। जंगल किसी काम से आया था तभी वह हाथी की चपेट में आ गया और हाथियों ने कुचलकर मार डाला। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर शव का पंचनामा कर जांच की कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
05 Jul 2023 11:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
