12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जिले भर में चारों ओर जंगलों में सुलग रहा दावानल, काबू पाने नाकाम अमला

समस्या: वनों में आगजनी से चारों ओर भयावह दृश्य

2 min read
Google source verification
Heavy damage to forests due to fire in this way.

वनों को आग से इस प्रकार से हो रहा भारी क्षति।

जशपुरनगर. इन दिनों जशपुर जिले के जंगलों में चारो ओर आग लगी हुई है। वहीं वन विभाग इस आग पर पूरी तरह से काबू नहीं कर पा रहा है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों के द्वारा महुवा के फूल, जंगली पुटू और तेंदूपत्ता एवं वनोपजों को प्राप्त करने के लिए जंगलों को आग के हवाले कर देते हैं। वहीं विभाग के द्वारा हर वर्ष दावा किया जाता है कि उनके द्वारा जंगलों में लगने वाली आगो पर काबू पा लिया जाता है, लेकिन उसके बाद भी आसानी से जिले के जंगलों में लगनी वाली आग दिखाई देती है। जिले के जंगलोंं में लगने वाली आगो से विभाग के फायर वाचरों के कार्यशैली पर भी प्रश्र चिन्ह उठने लगता है। जब विभाग के द्वारा फायर वाचरों की नियुक्ती की गई है तो फिर कैसे जंगलों में आग की लपटे दिखाई देती हैं। वहीं इन दिनों दिन भी भी जंगलों से धुआं उठाता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। हालात इतने भयावह हैं, कि एक ही दिन में जिले के सन्ना के पूरे क्षेत्र में, रौनी के दतलगवा, जशपुर के कोमड़ो, लुईकोना, बगीचा के पेटा, मनोरा के करदना, घाघरा और कांटाबेल से लेकर जिला मुख्यालय के सोगड़ा, चांपाटोली और कांईकछार के बीच के जंगलों में भी आग लगी हुई है, और यहां के हरे-भरे वन धू-धू कर जल रहे हैं और दावानल बुझने की जगह भयावह रूप से वनो को भारी नुकसान पहुंचाते हुए फैलते ही जा रहे हैं। इन सबके बीच सबसे हैरान और परेशान करने वाली बात यह है, कि वन विभाग के छोटे कर्मचारियों से लेकर खुद जिले के डीएफओ तक को फोन करने पर वे फोन नहीं उठाते, वनो को लेकर सजग पर्यावरणप्रेमी वनो में लगी आग को लेकर सूचना भी देना चाहते हैं, तो कोई सुनने वाला नहीं है।जशपुर जिला अपने सघन साल के वनों के लिए जाना जाता है, लेकिन हर साल जिले के जंगल गर्मी के आते ही धू-धू कर जलने लग जाते है। ग्रामीण महुवा के फूल पुटू और तेंदूपत्ता के संग्रहण के लिए घने जंगलों को आग के हवाले कर रहे हैं।

यश प्रताप ने लोगों को किया जागरुक- सोमवार को जशपुर के सोगड़ा के जंगलों में आग लगे होने की सूचना पाकर भाजयुमो प्रदेश कार्यकारणी सदस्य यश प्रताप सिंह जूदेव अपने सहयोगियों के साथ जंगलों में लगी आग बुझाने कूद पड़े और घंटों की मशक्कत के बाद आग को बुझाकर की दम लिया। क्षेत्र के ग्रामीणों के ही द्वारा वनों में आग लगाने की घटना से व्यथित युवा नेता यश प्रताप सिंह जूदेव ने एक वीडियो जारी कर जिले के लोगों से वनो में आग ना लगाने की अपील करते हुए वनों में लगी आग को बुझाने की अपील की। उन्होंने जारी बयान में लोगों से अपील की है कि जिन पेड़ पौधों, वनो को हम पूजते हैं, उन्हें आग में ना झोंकें, आज जशपुर की पहचान यहां की हरियाली से है इसे बचाने के लिए काम करें।

जल रहे जंगल, कहां हैं फायर वाचर- जिले के जंगलों को आग से बचाने के लिए सभी बीटों में फायर वाचर सहित मोबाइल वाहन उपलब्ध कराया गया था, इसके साथ-साथ वन समितियों और समूह की महिलाओं को आग बुझाने के लिए दायित्व दिया गया था। विभाग का यह दावा जिस तरह से जंगल में आग लगी है। उसे देखते हुए विभाग का दावा पूरी तरह नाकाम हो गई है।