22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आठ डॉक्टरों को भेजा गया जशपुर जिला अस्पताल पर चार ने नहीं किया ज्वाइन

सीएमएचओ कार्यालय से 25 डॉक्टरों की मांग का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था राज्य शासन के पास

2 min read
Google source verification
jashpur nagar

आठ डॉक्टरों को भेजा गया जशपुर जिला अस्पताल पर चार ने नहीं किया ज्वाइन

जशपुरनगर. प्रदेश में 345 डॉक्टरों की भर्ती की गई थी। जिसमें जशपुर जिले में 16 चिकित्सकों की नियुक्ति हुई थी। जिसमें से जिला अस्पताल में 8 नए चिकित्सक पदस्थ हुए थे, जो यहां के लिए राहत की बात थी। इससे लोगों में उम्मीद जगी थी कि यहां डॉक्टरों की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी। लेकिन लोगों की उम्मीद पूरी नहीं हुई। 8 में से केवल 4 चिकित्सकों ने ही अपना कार्यभार ग्रहण किया।
नई सरकार के गठन के बाद शासन ने जिले में रिक्त पदों की जानकारी एवं चिकित्सकों की मांग के संबंध में जानकारी मांगी गई थी, जिस पर सीएमएचओ कार्यालय से 25 डॉक्टरों की मांग का प्रस्ताव बनाकर शासन के पास भेजा गया था। जिसके बाद जिले में नए चिकित्सकों की नियुक्ति की गई। 6 फरवरी को जारी नियुक्ति आदेश में उन्हे 15 दिनों के अंदर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया था।

यह समयावधि पूरी होने के बाद जशपुर जिला अस्पताल में केवल 4 चिकित्सकों ने ही पदभार ग्रहण किया। जिनमें डॉ अनिल कुमार बंदे, डॉ आर सिदार, डॉ. उदय प्रकाश भगत एवं डॉ. संजीता टोप्पो शामिल हैं। इसके अलावा पत्थलगांव में नियुक्त सभी 5 डॉक्टरों ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। इसके अलावा दुलुदला में 2 व फरसाबहार में 1 चिकित्सक ने पदभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में जिला अस्पताल में 100 बिस्तरों की सुविधा है। जहां शहर के अलावा जिले के अन्य स्थानों से रोजाना करीब चार सौ मरीज विभिन्न रोगों के उपचार व जांच के लिए आते हैं। पर यहां चार चिकित्सकों के पदभार ग्रहण नहीं करने से लोगों में नाराजगी है।
कार्रवाई करें उच्चाधिकारी : इस संबंध में शहर के लोगों का कहना है कि सरकार की मंशा में कहीं कोई संदेह नहीं है। एक साथ 16 डॉक्टरों की नियुक्ति जिले में करना सराहनीय कदम है। जिन डॉक्टरों ने यहां ज्वाइन नहीं किया है, विभाग के उच्चाधिकारी उन पर कार्रवाई करें। ऐसे डॉक्टरों को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए और ग्रामीण इलाकों में पदभार ग्रहण नहीं करने वाले डॉक्टर्स का लाइसेंस निरस्त करने की अनुशंसा की जानी चाहिए।
&जिले में जिन डाक्टरो ने पदभार ग्रहण नहीं किया है। उनके स्थान में प्रतिक्षा सूची वाले डाक्टरो से पद भरा जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के संचानालय से चर्चा की जाएगी।
निलेश कुमार क्षीरसागर, कलक्टर जशपुर

बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग