18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डबरी निर्माण के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार

जेसीबी और ट्रैक्टर से डबरी और तालाब निर्माण करने का झांसा देकर ग्रामीण किसान को बनाया निशाना

2 min read
Google source verification
The accused in the custody of the Pathalgaon police.

पत्थलगांव पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

जशपुरनगर. जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र डबरी निर्माण कार्य कराने के नाम पर कृषक को डरा-धमकाकर 10 लाख रुपए निकलवाकर ठगी करने वाले 3 आरोपियों को पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना सीतापुर जिला सरगुजा में भी ठगी करने का अपराध दर्ज है। थाना पत्थलगांव में आरोपियों के विरूद्ध धारा 420 भादंवि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19 मई 2022 को प्रार्थी करण साय राठिया निवासी गाला ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसे एक व्यक्ति ने दिनांक 17 मई 2022 को फोन कर बताया कि वह जे.सी.बी. से खेत एवं डबरी बनाने का काम करते हैं, खेत या डबरी बनवाना है क्या। पूछने से प्रार्थी द्वारा हॉं कहने पर दिनांक 18.05.2022 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा जे.सी.बी. लाकर रात्रि 8 बजे से प्रार्थी के खेत में काम किया, उसके बाद दिनांक 19 मई 2022 को उक्त कार्य का रू. 54, चौव्वन लाख रुपए का बिल बताकर प्रार्थी को डरा-धमकाकर अपने मोटर सायकल में बैठाकर सेंट्रल बैंक पत्थलगांव लाकर प्रार्थी से 10, दस लाख रुपए निकलवाकर लेकर धोखाधड़ी की। प्रार्थी की रिपोर्ट आरोपी के विरूद्ध धारा 420 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान सायबर सेल एवं मुखबीर के माध्यम से अज्ञात आरोपी का पता-तलाश दौरान ज्ञात हुआ कि प्रार्थी से संपर्क करने वाले आरोपी असलम खान के विरूद्ध थाना सीतापुर में धारा 420, 384 भा.द.वि. का अपराध दर्ज है। आरोपी असलम खान एवं उसके साथी जुमराती खान एवं सलमान खान को थाना पत्थलगांव के अपराध में संलिप्त होना पाया गया, जिस पर उक्त सभी आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर ग्राम गाला के कृषक करण साय राठिया के साथ डबरी खुदाई के नाम पर धोखाधड़ी कर 10 लाख रुपए प्राप्त करना एवं उक्त रकम को मोटर सायकल, मोबाईल खरीदने एवं अन्य कार्यों में खर्च करना बताया।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग