
नगरपालिका परिषद जशपुर।
जशपुरनगर. ज्ञात हो की कोरोना काल से ही जशपुर नगरपालिका परिषद की बैठक आयोजित नहीं किए जाने को लेकर चौतरफा आलोचनाओं के बीच सोमवार 17 अक्टूबर को जशपुर नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष नरेश साय ने नगरपालिका के सामान्य सभा की बैठक आयोजित करने का ऐलान कर दिया, और इस संबंध में संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों के साथ नगरपालिका परिषद के पार्षदों को पत्र भी जारी कर दिया गया। लेकिन कल ही जब नगरपालिका परिषद की यह बैठक आयोजित की गई है, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी 17 अक्टूबर से ही अपने दो दिवसीय बड़े विरोध प्रदर्शन की शुरुआत करने जा रही है। इसमें 17 अक्टूबर को जिले के बंदरचूआ से पदयात्रा की शुरुआत होनी है, जिसमें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, पूर्व सांसद नंदकुमार साय, लोकसभा सांसद गोमती साय, पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, संगठन मंत्री कृष्ण कुमार राय, पूर्व अजाक मंत्री गणेश राम भगत सहित जिला भाजपा के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित जिले के समस्त पार्षदों से भी पदयात्रा में शामिल होने की अपील की गई है। जाहिर है नगरपालिका की यह बैठक जब सोमवार को आहूत की जाएगी तो भाजपा संगठन से जुड़े पदाधिकारियों सहित कई महत्वपूर्ण पार्षद पदयात्रा में शामिल होंगे और ऐसे में नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष पर फिर से आरोप लग रहे हैं कि, जब वह सामान्य सभा की बैठक में अपने मन मुताबिक प्रस्ताव को बिना किसी चर्चा और वाद-विवाद के पास करा लेंगे और अन्य पार्षदों को इसकी कानो कान खबर भी नहीं होगी।
इन मुद्दों को किया गया है शामिल : भारतीय जनता पार्टी जिला जशपुर की यह पदयात्रा 17 अक्टूबर को बंदरचुआ से शुरू होकर जिले के कुनकुरी विधानसभा के दोकड़ा होते हुए यह पदयात्रा फरसाबहार तक जाएगी। राज्य सरकार के वादा खिलाफी से लेकर जिले की सड़कों की दुर्दशा, पात्र गरीबों से प्रधानमंत्री आवास छीने जाने, बढ़ते बिजली बिल, बेरोजगारी भत्ता एवं आदिवासी आरक्षण में 12 प्रतिशत कटौती सहित अन्य विषयों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की पदयात्रा 18 अक्टूबर को फरसाबहार में आमसभा एवं ज्ञापन सौंपने के साथ सम्पन्न होगी। इस पदयात्रा में शामिल होने जिले के समस्त वरिष्ठ नेताओ के साथ भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री, समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के जिला एवं मंडल के पदाधिकारी अध्यक्ष व महामंत्री, पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, सदस्य, नगरपालिका एवं नगर पंचायत के पार्षदों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है।
Published on:
16 Oct 2022 10:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
