26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वरमाला के बाद हुआ कुछ ऐसा, दूल्हे के घर वाले ने शादी से किया इनकार, ब‍िना दुल्‍हन लौट गई बारात

छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक शादी में दूल्‍हा-दूल्‍हन पक्ष के लोग काफी खुश थे, पर क‍िसको पता था क‍ि शादी में कुछ ऐसा हो जाएगा क‍ि दूल्‍हा ब‍िना दुल्‍हन को ल‍िए ही बारात लेकर न‍िकल जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जशपुरनगर. छत्तीसगढ़ के जशपुर (Jashpur) में एक शादी में दूल्‍हा-दूल्‍हन पक्ष के लोग काफी खुश थे, पर क‍िसको पता था क‍ि शादी में कुछ ऐसा हो जाएगा क‍ि दूल्‍हा ब‍िना दुल्‍हन को ल‍िए ही बारात लेकर न‍िकल जाएगा। दरअसल में जशपुर में वरमाला के बाद वर-वधु दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर आपस में ऐसा विवाद उत्पन्न हुआ कि वर पक्ष के लोग रातों-रात बिना दुल्हन लिए बारात लेकर लौट गए. यह घटना फुलवरिया के ग्राम लोदाम की है।

भरी सभा में समाज के लोगों के बीच वैवाहिक रिश्ता बनने से पहले ही टूट जाने से लड़की के साथ पूरे परिवार पर दु:खों का पहाड़ भी टूट पड़ा है। गांव से बारात के बैरंग लौट जाने की घटना के बाद वधु पक्ष की ओर लोदाम चौकी में वर पक्ष पर वरमाला के बाद कार या नगद १० लाख रुपए की दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है।

दूसरी ओर से वर पक्ष के द्वारा भी तपकरा लौटने से पहले जशपुर सिटी कोतवाली में वधु पक्ष पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई गई है। इस संबंध में जशपुर एसपी विजय अग्रवान ने पत्रिका को बताया कि मामले में दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग शिकायत की गई है, पुलिस शिकायतों के आघार पर साक्ष्य एकत्र करने के साथ दोनों पक्षों का बयान दर्ज कर रही है। साक्ष्य का अवलोकन करने के बाद विधि अनुरूप एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग