31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News: स्कॉर्पियो से 6 थैलियों में बरामद हुए गौमांस, झारखंड से जशपुर ला रहे थे आरोपी, स्वास्थ्य कर्मी सहित 4 गिरफ्तार

Crime News: स्वास्थ्य विभाग में एमपीडब्लू के पद पर कार्यरत एक कर्मचारी गौमांस की तस्करी करते हुए पकड़ा गया है। उसके साथ चार अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए हैं।

2 min read
Google source verification
Crime News: स्कॉर्पियो से 6 थैलियों में बरामद हुए गौमांस, झारखंड से जशपुर ला रहे थे आरोपी, स्वास्थ्य कर्मी सहित 4 गिरफ्तार

Crime News: जशपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने स्कॉर्पियों वाहन में 6 किलो गौ वंश मांस के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गोविंदपुर झारखंड से गौ वंश मांस को खरीदकर जशपुर ला रहे थे। पुलिस ने गौ वंश, मांस परिवहन में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन को जप्त कर लिया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 05, 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

इस संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्तिस्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी 10 एफ 6601 में गौवंश के मांस को लेकर गोबिंदपुर झारखंड की ओर से टिकैतगंज रोड से होते हुए जशपुर की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस के द्वारा सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में तत्काल टिकैतगंज-पीढ़ी मार्ग में नाकाबंदी कर संदेही वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

यह भी पढ़े: Murder News: पहले दोनों ने साथ बैठकर पी शराब, फिर पति ने पत्नी को टंगिया से मार डाला… पुलिस को इस हाल में मिली लाश

इसी दौरान गोविंदपुर झारखंड की ओर से संदेही स्कॉर्पियो वाहन आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर संदेही वाहन को रुकवाया गया। पुलिस को देख आरोपियों के द्वारा वाहन को छोड़ भागने का प्रयास किया गया, जिन्हें पुलिस के द्वारा पीछा कर हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गोविंदपुर झारखंड के बाजार से गौ वंश के मांस को खरीदकर कर जशपुर ला रहे थे। पुलिस के द्वारा इस विषय पर जांच जारी है। आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

पांच आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा जब संदेही स्कॉर्पियो वाहन की तलाशी ली गई। उसमें काले रंग की प्लास्टिक की 6 थैली में कच्चा मांस बरामद हुआ। मांस के संबंध में आरोपियों से पूछने पर संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर जप्त मांस का पशु चिकित्सक से जांच कराई गई। बताया जाता है कि आरोपी महावीर महतो स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ है।

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

जेवियर तिर्की (उम्र 33 वर्ष) निवासी ग्राम सलखाडांड़, थाना बगीचा, हाल मुकाम हाउसिंग बोर्ड कालोनी जशपुर।
विपिन तिर्की उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम सलखाडांड़, थाना बगीचा, हाल मुकाम दरबारी टोली जशपुर।
आनंद किशोर एक्का, उम्र 46 वर्ष निवासी लुड़ेग, थाना पत्थलगांव, हाल मुकाम शांति नगर जशपुर।
महावीर महतो उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम फतेहपुर, थाना जशपुर।
मनोज राम उम्र 29 वर्ष, निवासी डोडकाचौरा, थाना जशपुर।

गौ मांस बिक्री के संबंध में पुलिस जांच कर रही है कि, आरोपियों ने गौ मांस कहां से खरीदा था, उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा और ऑपरेशन शंखनाद जारी रहेगा। - शशि मोहन सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जशपुर।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग