Hemp smuggling: जांच के दौरान पुलिस ने कार सवार दोनों आरोपियों को दबोचा, कार की तलाशी में मिला गांजा, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत कार्रवाई कर दोनों को भेजा जेल
जशपुरनगर. Hemp smuggling: जशपुर जिले के आडिशा से लगने वाली सीमा पर लावाकेरा जांच बेरियर में तपकरा पुलिस ने गांजा की तस्करी कर रहे कार सवार 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों ओडिशा से गांजा लेकर उत्तरप्रदेश के गोपीगंज जा रहे थे। आरोपियों के कब्जे से 4 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया गया। इसका बाजार मूल्य 4 लाख रुपए बताया जा रहा है। पुलिस को चकमा देने आरोपियों ने कार का नंबर प्लेट भी बदल रखा था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत् अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया।
26 जनवरी की शाम को ओडिशा की सीमा लगे ग्राम लावाकेरा बेरियर में तपकरा पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक मारुती 800 कार में 2 व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा लेकर ओडिशा की ओर से तपकरा होते हुए उत्तरप्रदेश की ओर जाने वाले हैं।
सूचना पर फरसाबहार चौक में नाकाबंदी कर मारुति 800 कार क्रमांक सीजी 10 एफ 3103 को रोका गया। तलाशी लेने पर की सीट तथा सीट के नीचे बने पेटीनुमा भाग में 14 पैकेटों में रखा गया 4 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। इसे पुलिस ने जब्त कर लिया। जब्त गांजे की कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है।
कार का नंबर प्लेट बदलकर तस्करी
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे कार का नंबर प्लेट बदलकर तस्करी कर रहे थे। कार का असली रजिस्ट्रेशन नंबर ओडी 07 जी 0106 है। पुलिस से बचने जशपुर सीमा प्रवेश करने के पूर्व नंबर प्लेट बदलकर, सीजी 10 एफ 3103 नंबर प्लेट लगाकर परिवहन करना बताया। पुलिस ने आरोपियों दिप्ती कृष्णा गौड़ 43 साल निवासी फूलोसरा जिला गंजम ओडिशा तथा अजय कुमार नायक 40 साल निवासी फासीगुड़ा जिला गंजम गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में उप निरीक्षक सकलू राम भगत, सउनि दिनेश पाण्डेय, प्रधान आर राजेश कुजूर, पिछारू राम भगत, आरक्षक संतु राम यादव, दीपक बंजारे, प्रवीण टोप्पो व विनोद भगत शामिल रहे।