
पत्थलगांव (जशपुर). Huge road accident: शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे सब इंस्पेक्टर के परिवार की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने शुक्रवार की दोपहर एक ढाबे के समीप खड़े कंटेनर को टक्कर मार दी। हादसे में स्कार्पियो सवार एसआई की पत्नी व मासूम बेटे समेत 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एसआई व 2 बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को पत्थलगांव के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे में परिवार के 3 लोगों की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरु की।
घटना के संबंध में पत्थलगांव पुलिस ने बताया कि पत्थलगांव के चरखापारा निवासी विपिन खलखो 46 वर्ष मध्यप्रदेश के बालाघाट में एसआई के पद पर पदस्थ हैं। वे अपनी स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक एमपी 50 बीसी 1518 में सवार होकर अपने रिश्तेदार के घर अपनी पत्नी, 1 पुत्र, 2 पुत्रियों व पिता के साथ शादी में शामिल होने जशपुर गए थे।
शादी समारोह से वापसी के दौरान शुक्रवार की दोपहर लगभग 2 बजे पाकरगांव ग्राम के समीप पुष्पक ढाबा के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सडक़ किनारे खड़े एक कंटेनर वाहन के पीछे से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कार्पियो वाहन के दरवाजे खोलकर घायलों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
इस घटना में उनके परिवार के 6 लोगों में 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में एसआई समेत लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को पत्थलगांव के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक (Serious injured) बनी हुई है।
ये हैं मृतक व घायल
सडक़ हादसे में मृतकों में एसआई विपिन खलखो का पुत्र अर्शु 3 वर्ष, पत्नी औरेलिया 40 वर्ष और रेमिश खलखो 70 वर्ष सभी ग्राम चरखापारा के नाम शामिल है। जबकि घायलों में एसआई विपिन खलखो, अंशिका खलखो 12 वर्ष व अनुष्का खलखो 8 वर्ष शामिल हैं। इनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
Published on:
05 May 2023 08:30 pm

बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
