
जशपुर पुलिस की गिरफ्त में पत्नी को जलाने का आरोपी।
जशपुरनगर. घरेलू विवाद में अपनी पत्नी के उपर माचिस से आग लगाकर जलाने वाले आरोपी पति को जशपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र के बाधरकोना ग्राम की घटना में पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू की है।
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 फरवरी को 30 वर्षीय प्रार्थिया ने थाना सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसे इसकी भतीजी ने फोन से बताई कि उसकी मां उम्र 40 साल को पिताजी संतोष विश्वकर्मा ने माचिस से आग लगा दिया है, जिसे ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय जशपुर में भर्ती किए हैं, तब प्रार्थिया ने अस्पताल जाकर ईलाजरत बड़ी बहन से पूछी तो वह बताई कि इसके पति संतोष विश्वकर्मा आए दिन शराब पीकर, घरेलू संबंधी छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई-झगड़ा मारपीट करते रहते हैं। इसी क्रम में घटना दिनांक 27 फरवरी के शाम को संतोष विश्वकर्मा शराब पीकर रात लगभग 8:30 बजे घर में आया और झगड़ा कर उससे कहा कि, अपने पूरे कपड़ों को घर के आंगन में निकाल दो, मैं जला देता हूं बोलने लगा जिस पर पीडि़ता ने उसके कपड़े को आंगन में निकाल दी तब संतोष विश्वकर्मा उसे जला रहा था। पीडि़ता द्वारा कपड़े को जलाने से मना करने पर वह पीडि़ता के ही पहने कपड़े पर माचिस की तिल्ली से आग लगा दिया, जिससे पीडि़ता के पेट, कमर से नीचे तक पैर में जल गई है।
पत्नी को जिंदा जलाने की नियत से लगाई आग? - शिकायतकर्ता ने रिपोर्ट में बताया कि संतोष विश्वकर्मा द्वारा जान से मारने की नियत से अपनी माचिस जलाकर आग लगा दिया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर धारा 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान थाना सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर प्रकरण के आरोपी संतोष विष्वकर्मा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त माचिस एवं पीडि़ता के जले हुए कपड़े को जप्त किया गया। आरोपी संतोष विश्वकर्मा उम्र 42 साल निवासी तपकरा बाधरकोना को १ मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
Published on:
01 Mar 2023 11:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
