
Train Accident : छुट्टी लेकर गांव आ रहे सीमा पर तैनात बीएसएफ के एक जवान की चलती ट्रेन के नीचे आ जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गईं। हादसे के बाद जवान के शव को रविवार को जशपुर जिले के पंडरीपानी गांव लाया गया है। सुबह 8 बजे गॉड ऑफ ऑनर के साथ बीएसएफ के जवान का अंतिम संस्कार किया गया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक जवान का नाम सुलेमान कुजूर पिता लोधा कुजूर उम्र 61 वर्ष बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक वह पंजाब के अमृतसर बॉर्डर पर तैनात था।
छुट्टी लेकर वह अपने गांव पंडरीपानी लौट रहा था, तभी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में वह किसी अनहोनी का शिकार हुआ और वह चलती ट्रेन के नीचे आ गया और उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद जब सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों को हादसे की जानकारी हुई तो, हादसे में मृतक बीएसएफ के जवान के शव को रांची तक हवाई मार्ग से लाया गया। उसके बाद शव को पूरे सम्मान के साथ सेना के विभागीय वाहन से पंडरीपानी लाया।
Published on:
12 Feb 2024 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
