19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली फाल्ट सुधार रहे लाइनमैन को लगा करंट, खंभे से गिर कर हुई मौत

हादसा : बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी था मृतक  

3 min read
Google source verification
Villagers protesting around Ankira Electric Sub Station.

अंकिरा विद्युत सब स्टेशन को घेर कर प्रदर्शन करते ग्रामीण।

जशपुरनगर. जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र के बाबुसाजबहार गांव के के 32 साल के युवक की बिजली खम्भे से गिरकर मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मृतक युवक बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी के तौर पर बिजली लाईन में मेंटेनेंस का कार्य करता था। सोमबार की शाम करीब सवा 7 बजे वह मेंटेनेंस के लिए डीपी पर चढ़ा था, जैसे ही उसे बिजली का झटका लगा, वह बिजली के खंभे से नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के झारमुंडा पावर हाउस के अंतर्गत आने वाले लवाकेरा फीडर के ब्रेक डाउन होने पर लवाकेरा से नागेश्वर सिंह, सुनील सिंह आए और झारमुंडा से सहायक लाइन मैन अर्पण तिर्की एवं प्रमोद राम उर्फ बादल अंकिरा पहुंचे। वहां से ये सभी अंकिरा के नए बाजारडांड में लगे डीपी के पास पहुंचे।

सुनील सिंह ने अपने मोबाइल नंबर से पावर हाउस के ऑपरेशन नंद किशोर साय के मोबाइल पर फोन करके परमिट लेने एवं ओके आदेश मिलने पर काम जारी करने के लिए जैसे ही आउट सोर्स कर्मचारी प्रमोद राम उर्फ बादल डीपी पर चढ़ा वैसे ही झटका खाकर खंभे से चिल्लाते हुए नीचे गिर गया। और गिरते ही मौत हो गई। घटना शाम 7ण्15 बजे के लगभग की बताई जा रही हैं। परमिट लेने के बाद लाइन कैसे चालू हुई। कोई इस बाद का जबाब नहीं दे रहा है। इधर इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से युवक की जान चली गई और अब विभाग अपनी गलती छिपाने झूठ पर झूठ बोले जा रहा है।

यह है ग्रामीणों का आरोप- लाइन मैंन प्रमोद राम की मृत्यु को लेकर विवाद की स्थिति बन गई है। नाराज ग्रामीणों और परिजनों का आरोप है के प्रमोद अपने सहयोगियों के साथ, परमिट लेकर लाइन सुधार रहा था। लेकिन परमिट जमा होने से पहले ही विभाग ने लाइन चालु कर दिया, जिससे प्रमोद करंट की चपेट में आ कर, खम्बे से नीचे गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई। वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग के अधिकारियों का दावा है कि लाइन लाइन में फाल्ट आया हुआ था, इसलिए इसमें करंट प्रवाहित होने का सवाल ही नहीं उठता है। देखना होगा कि इस उलझे हुए मामले का प्रशासन क्या हल निकालता है।

यह है पूरी घटना- जानकारी के लिए बता दें कि लाइन मैन प्रमोद राम की मृत्यु की यह घटना सोमवार की रात लगभग साढ़े 7 बजे हुई थी। तुमला थाना क्षेत्र के अंकिरा के नया बाजार में विद्युत लाइन में आये फाल्ट को सुधार रहे लाइनमैन प्रमोद राम, अपने साथियो के साथ खम्बे में चढ़ कर सुधारने में जुटे हुए थे, इसी दौरान खम्बे से गिर कर प्रमोद की मौत हो गई थी।

आक्रोशित ग्रामीणों ने घेरा सब स्टेशन- बीती रात, तुमला थाना क्षेत्र के अंकिरा में फाल्ट सुधारने के दौरान हुई लाइनमैंन की मौत से उपजा विवाद गहराता जा रहा है। घटना को विद्युत विभाग की लापरवाही का नतीजा बताते हुए मृतक लाइनमैंन के परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने अंकिरा विद्युत सब स्टेशन को घेर लिया है। मंगलवार को सुबह से धरना में बैठे ग्रामीण, मृतक के आश्रितों को 50 लाख का मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने की मांग करते रहे। पोस्टमार्टम के बाद मृतक लाइनमैन का शव रख कर मांग पर अड़े रहे। अंतत: विद्युत विभाग की ओर से, मृतक के अंतिम संस्कार के लिए 20 हजार रुपए की तात्कालिक आर्थिक सहायता के साथ, जीवन बीमा की राशि और नियमानुसार पेंशन देने का आश्वसन देने के बाद धरना खत्म हुआ और मृतक के अंतिम संस्कार की रस्म शुरू हुई।

फीडर के ब्रेकडाउन होने पर सहायक लाइन मैन अर्पण तिर्की, प्रमोद राम, नागेश्वर सिंह, सुनील सिंह परमिट लेकर लाइन पर काम कर रहे थे, अचानक प्रमोद सिंह डीपी खम्भे से गिर गया। जिसे तत्काल फरसाबहार हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। संदीप एक्का, झारमुंडा के प्रभारी जेई।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग