6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Narayanpur Police-Naxal encounter: नारायणपुर मुठभेड़: सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराए 8 नक्सली, एसटीएफ का जवान नितेश भी शहीद, जशपुर का था बेटा

Narayanpur Police-Naxal encounter: नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र अंतर्गत फरसबेड़ा-धुरबेड़ा में हुआ मुठभेड़, सर्चिंग पर निकली थी जवानों की टीम, शहीद जवान सरपंच का था पुत्र

less than 1 minute read
Google source verification
Narayanpur police-naxal encounter

जशपुरनगर. Narayanpur Police-Naxal encounter: प्रदेश के नारायणपुर जिले के ओरछा थाना अंतर्गत फरसबेड़ा-धुरबेड़ा के बीच शनिवार की सुबह सुरक्षाबलों की नक्सलियों संग मुठभेड़ हो गई। इसमें जहां 8 नक्सली मारे गए, वहीं एसडीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया। शहीद जवान जशपुर निवासी नितेश एक्का है। उसका पार्थिव देह गृहग्राम लाने की तैयारी की जा रही है।


घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणपुर जिले के ओरछा थाना अंतर्गत फरसबेड़ा-धुरबेड़ा के बीच सुरक्षाबलों के द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में शनिवार की सुबह नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ हो गई।

दोनों आर से हुई फायरिंग में 8 नक्सली मारे गए, जबकि सुरक्षाबल का एक जवान शहीद हो गया है। यह जवान जशपुर के ग्राम पंचायत चराईडांड के सरपंच हेलारियुस एक्का का पुत्र नितेश एक्का था। वह एसटीएफ में पदस्थ था और उक्त मुठभेड़ में शामिल था। शहीद जवान की माता का नाम नीलिमा एक्का और भाई का नाम अशोक एक्का है।

यह भी पढ़ें: Indira Singh passed away: पंचतत्व में विलीन हुईं पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव की पत्नी, रानी तालाब में हुआ अंतिम संस्कार, पूर्व सीएम बघेल भी हुए शामिल

सवा 100 के करीब मारे जा चुके हैं नक्सली

पिछले 4 महीने में सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इन चार महीने में 125 से भी अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं। नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी है।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग