
पोल्ट्री फार्म व मटन दुकान संचालकों को भेजा गया नोटिस
जशपुरनगर. प्रदेश में बर्ड फ्लू की दस्तक से जशपुर नगरपालिका सतर्क हो गई है। इसी को मद्देनजर रखते हुए जशपुर नगरपालिका ने शहर की सीमा में संचालित पोल्ट्री फॉर्म और मटन दुकान संचालकों को नोटिस जारी कर सतर्कता बरतने की हिदायत दी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगरपालिका के सीएमओ जितेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि प्रदेश के कुछ शहरों में बर्ड फ्लू की खबर को देखते हुए सतर्कता बरतते हुए नोटिस जारी कर दिया गया है। इस नोटिस में संचालकों को पोल्ट्री फॉर्म और मटन दुकानों को सफाई व्यवस्था ठीक रखने के साथ मास्क और दस्ताने का प्रयोग करने की हिदायत दी है। उन्होनें बताया कि बर्ड फ्लू का वायरस एच 5 एन 1 ठंड के महिने में तेजी से फैलता है। यह आंख, नाक और मुंह के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है। इस बीमारी को शहर में प्रवेश करने से दूर रखने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक अब तक शहर में इस बीमारी की कोई सूचना नहीं मिली है। उन्होनें शहरवासियों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि बीमारी से घबराने की आवश्यकता नहीं है।
मांस-मटन का प्रयोग करते समय सफाई का ध्यान रखे। एक साथ मुर्गा-मुर्गी और पक्षियों की मौत की घटना की जानकारी होने पर इसकी सूचना तत्काल नगरपालिका या स्वास्थ्य विभाग को दें। बर्ड फ्लू से बचाव के लिए के लिए पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों के बीट का सही निबटान आवश्यक है।
पोल्ट्री फॉर्म के संचालक भी चिंतित : वहीं नगरपालिका का नोटिस और बर्ड फ्लू की बीमारी को लेकर मीडिया में आ रही खबरों को लेकर पोल्ट्री फॉर्म के संचालकों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी है। संचालकों का कहना है कि इस खबर से बाजार में मुर्गो की कीमत तेजी से गिरेगी। जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान होगा। पूर्व में हुई इस तरह की घटनाओं से पूर्व के अनुभव से पोल्ट्री संचालक और इससे संबंधित अन्य व्यवसाय से जुड़े लोग खासे चिंतित नजर आ रहे हैं।
पोल्ट्री फॉर्म संचालकों को नोटिस जारी कर ऐतिहात बरतने का निर्देश दिया गया है। अब तक इस बीमारी से किसी के पीडि़त होने की सूचना नहीं मिली है। नगरवासियों को इससे घबराने की नहीं, सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
जितेन्द्र कुशवाहा, सीएमओ नगरपालिका
Published on:
10 Jan 2019 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
