Pandit Pradeep Mishra: विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग की पावन भूमि मधेश्वर महादेव, मयाली कुनकुरी, में शिवपुराण के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का गुरूवार दोपहर हेलीकॉप्टर से आगमन हुआ। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के साथ पंडित मिश्रा हेलीकॉप्टर से कथास्थल के समीप हेलीपेड पहुंचे, जहां श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव, श्री शिवाय नमस्तुभ्यं के जयघोष के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान विशेष रूप से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय भी मौजूद रहीं।
कथा स्थल पर पहुंचने से पहले, पंडित प्रदीप मिश्रा ने हेलीकॉप्टर से ही मधेश्वर महादेव की परिक्रमा की और पवित्र शिवलिंग पर अभिषेक किया। इसके साथ ही, उन्होंने शिवलिंग पर पुष्पवर्षा कर भगवान शिव का अभिषेक किया, जिससे पूरा क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया।
श्रद्धालुओं का मानना है कि यह दृश्य अत्यंत दुर्लभ और पावन था, जिसने भक्तों की श्रद्धा और आस्था को और भी मजबूत कर दिया। पंडित प्रदीप मिश्रा 21 मार्च से 27 मार्च तक मधेश्वर महादेव की गोद में श्री शिव महापुरण की कथा करेंगे। इस दौरान वे भगवान शिव की महिमा, पौराणिक प्रसंगों और आध्यात्मिक संदेशों को भक्तों के बीच प्रसारित करेंगे। इस भव्य आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना बताई जा रही है।