
तस्करों से छुड़ाए गए मवेशी।
जशपुरनगर. जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीणों की सजगता और सक्रियता से 15 रास मवेशियों को पड़ोसी राज्य झारखंड जाने से रोका जा सका है, मामले में संलिप्त एक मवेशी तस्कर को पकड़ पाने में ग्रामीणों को सफलता हाथ लगी है। ग्रामीणों ने मवेशियों सहित तस्कर को पुलिस के हवाले कर कठोर कार्यवाही का मांग की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बछरांव के उपसरपंच मुरली यादव ने नारायणपुर थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए एक मवेशी तस्कर को पुलिस के हवाले किया है। मुरली यादव ने पुलिस को बताया कि 24 मई की रात्रि 8:30 बजे ग्रामीणों को सूचना मिला कि पत्थलगांव की तरफ से साहीडांड के रास्ते बछरांव होते हुए झारखंड मार्ग की तरफ कुछ मवेशियों को मारते पीटते ले जाया जा रहा हैं। सूचना मिलते ही ग्रामीणों के द्वारा उक्त मार्ग पर तत्काल सक्रियता दिखाया और सजगता के साथ 15 रास मवेशियों के साथ एक मवेशी तस्कर को धर दबोचा और इन्हें पुलिस को सुपुर्द कर इनके विरुद्ध कार्यवाही का मांग किया जा रहा है। उक्त मामले में पुलिस शिकायत दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
Published on:
26 May 2023 11:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
