28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति-पत्नी और उनकी १९ वर्ष की बेटी की तेज धार हथियारों से निर्मम हत्या

अपराध: घोलेंग कदमटोली बस्ती में अज्ञात हमलावरों ने घटना को दिया अंजाम

2 min read
Google source verification
The relatives and villagers of the deceased gathered at the spot

घटनास्थल पर जुटे मृतक के परिजन और ग्रामीण

जशपुरनगर. जशपुर जिला मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर देबीडडग़ांव ग्राम पंचायत के ग्राम घोलेंग कदमटोली बस्ती में बुधवार और गुरूवार की दरम्यानी रात को कुछ अज्ञात हमलावरो ने गांव के एक घर के अंदर घुंस कर घर में सो रहे पति, पत्नी और दम्पती की लगभग १९ वर्ष की बेटी पर भारी और तेजधार हथियारों से हमला कर उनकी बेहद निर्मम तरीके से हत्या कर दी। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवीडडग़ांव के आश्रित बस्ती कदमटोली की है। घटना की सूचना एसपी डी रविशंकर, एसडीओपी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार और कोतवाली प्रभारी रविशंकर तिवारी सहित पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम घटना स्थल पर जांच में जुटी हुई है। जशपुर पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस सनसनीखेज तीहरे हत्याकांड की जांच में प्रारंभिक तौर पर, घटना के पीछे अंधविश्वास और जमीन विवाद को जिम्मेदार बताया जा रहा है। संदेह के आधार पर, पुलिस कुछ लोगों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार कदमटोली निवासी अर्जुन तेंदुआ 43 वर्ष, पत्नी फिरनी तेंदुआ 40 वर्ष जो प्रेरक का काम करती थी और अपनी बेटी संजना तेंदुआ 19 वर्ष के साथ रहता था।

दरवाजा खुलवाकर घटना को दिया अंजाम: पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अर्जुन तेंदुआ का शव घर के प्रवेश द्वार के पास जिस तरह से पड़ा हुआ है, उसके आधार पर माना जा रहा है कि परिचित की आवाज पर उसने घर का दरवाजा खोला होगा और दरवाजा खोलते ही उस पर हमला हो गया। बहरहाल, पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक पूछताछ में ही पुलिस टीम को इस तिहरे हत्याकांड से जुड़े, अहम सुराग हाथ लगे हैं। सूत्रों के अनुसार मृतक के स्वजनों, पड़ोसियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मृतक अर्जुन तेंदुआ का जादू टोना और जमीन को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। जशपुर पुलिस ने दावा किया है जल्द ही इस तिहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा कर, इस सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

परिवार के बाहर ना आने पर पता चला घटना का: गुरूवार की देर सुबह तक, इस परिवार के घर से बाहर न निकलने पर पड़ोस में रहने वाले एक परिजन अर्जुन के घर पहुंचा तो कमरे के अंदर का दृश्य देख कर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे में दरवाजे के पास अर्जुन का खून से सना हुआ शव पड़ा हुआ था, और इसी कमरे के अंदर उसकी पत्नी और बेटी भी खून में डूबी हुई, फर्श में पड़ी हुई थी। उसने घटना की सूचना पड़ोसियों को दी। एसडीओपी जशपुर आरएस परिहार ने बताया कि तीनो मृतकों के शरीर में किसी भारी और बेहद धारदार हथियार से कई बार वार करने के निशान हैं। हत्यारे ने बड़ी बेदर्दी से तीनों मृतकों पर हमला किया है। जांच में जुटे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर घटना की पीछे किसी परिचित का हाथ हो सकता है।

&फारेंसिक एक्सपर्ट और पुलिस की टीम घटना स्थल और हर संभावित पहलुओं की जांच में तत्परता से जुटे हैं। जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश कर, तीहरे हत्याकांड के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- डी रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर


घटनास्थल पर जुटे मृतक के परिजन और ग्रामीण

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग