
Stock Market: शार्टकट में अमीर बनने का लालच, शहर के एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। उसने शार्टकट का रास्ता अपनाकर स्वयं के पास रखे 17 लाख रुपए से भी हाथ धो बैठा। (Chhattisgarh Crime) ठगी का अंदेशा होने के बाद अब युवक थाने में एफआईआर दर्ज कराकर खुद के साथ इंसाफ होने की मांग कर रहा है। उसके विपरीत, पत्थलगांव थाने में सायबर क्राईम रोकने के अब तक प्रर्याप्त संसाधन मौजूद नहीं है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग एक वर्ष पूर्व भी शहर के दो युवक सायबर ठगी का शिकार हुए थे। (Trading Fraud) उस दौरान थाने मे उनकी शिकायत तक दर्ज नही की गई। अंत मे थक हारकर युवको द्वारा आजमगढ सायबर क्राईम ब्रांच की मदद से आरोपियों को उनके सही ठिकानो तक पहुंचाया। (Cyber Crime) उस दौरान थाने में पदस्थ थाना प्रभारी द्वारा इस मामले को सुलझाने मे स्वयं के पास संसाधन ना होने की बात कहकर युवको को लगभग छ: माह तक घुमाने का प्रयास किया गया। (Fraud) ऐसा ही एक ओर मामला दो दिन पहले स्थानीय थाने में दर्ज हुआ है, जिसमे युवक सायबर ठगी का शिकार होकर अपने 17 लाख रुपए गंवाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इस संबंध में थाने से मिली जानकारी के अनुसार हिरवांपारा का रहने वाला युवक सायबर ठगी का शिकार हुआ है। (Stock Market Fraud) हिरवांपारा निवासी पीड़ित पेशे से डॉक्टरी का काम करता है। उन्होंने अपनी शिकायत मे बताया कि 31 दिसंबर 2023 को दो अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा उसे शिकागो मर्चेंटाईल एक्सचेंज मे शेयर खरीदकर 30 से 60 प्रतिशत तक रकम बढाने का लालच दिया। (Fraud in Share Market) उन दोनो व्यक्तियों की बातों से वह काफी प्रभावित हो गया, जिसके बाद अलग-अलग रकम से कंपनी का शेयर खरीदने लगा।
इस बीच दोनो जालसाज पीड़ित युवक को खरीदे गए शेयर में लाभ दिखाते गए, परंतु वह लाभ पीडित कभी निकाल नही पाया। (Share Trading) जालसाज युवक को अपनी बातो में लेकर केटेगरी पाइंट के नाम पर भी रकम इंवेस्ट कराते रहे। अंत में जब युवक लगाई गई रकम एवं लाभ को निकालने बैंक एकाउंट खंगाला तो वह पूरी तरह फर्जी निकला। (Fraud) तब तक युवक 17 लाख रुपए की भारी भरकम रकम गंवा चुका था। अब उसके द्वारा थाने मे सायबर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद अपने तरीके से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
Published on:
24 Feb 2024 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
