27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़कों पर जहां-तहां बिखरी पड़ी है भवन निर्माण सामग्री, बाइक और सायकिल सवार हो रहे हैं हादसे का शिकार

आए दिन इनमें फंसे बाइक और सायकिल सवार हो रहे हैं हादसे का शिकार

2 min read
Google source verification
Nigam

जशपुरनगर. शहर की मुख्य मार्गों सहित वार्डों में मकान बनाने के लिए लोगों ने सड़कों पर निर्माण मटेरियल डाल रखा है, जिसकी वजह से मुख्य मार्ग पर रोजाना आवागमन करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़कों पर डला मटेरियल हटाने के लिए नपा द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मकान बनाने वाले लोग किसी भी जगह मटेरियल डल देते हैं। शिकायत के बावजूद भी नगर पालिका अधिकारियों द्वार कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। शहर के दर्जी मोहल्ला चौक रोड सहित अन्य मार्गों पर मकान मालिकों ने मकान बनाने के लिए मुख्य सड़कों पर ईट, रेत एवं कांक्रीट डलवा रखी है। जिसकी वजह से वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिन में कई बार रोड पर ट्रेफिक जाम हो जाता है। जबकि समस्या को लेकर कई बार दुकानदारों ने नगर पालिका कर्मचारियों को अवगत कराया है। इसके बावजूद मटेरियल को हटाने के लिए किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। लोग जहां मन होता है वहां डलवा लेते हैं निर्माण सामग्री। वैसे भी मुख्य सड़कों पर दुकानदार सामान रखकर अस्थाई अतिक्रमण कर लेते हैं। उसके बाद मुख्य सड़कों पर लोग निर्माण के लिए मटेरियल डाल देते हैं। जिससे वाहन एवं राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कत होती है। सड़कों से मटेरियल हटवाने के लिए कई बार शिकायत भी की है। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है।
हो चुके हैं कई हादसे : सड़कों के किनारे डंप किए गए निर्माण समाग्री के कारण हमेशा ही सड़को में दुर्घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है। जिन मार्गो में सड़को पर निर्माण समाग्री रखा हुआ है वहां पर वाहन चालको को साईड लेने और साईड देने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार इसी चक्कर में वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। ऐसे ही एक मामले में १० अप्रैल को शहर के नगर पालिका की ओर से सन्ना रोड़ जाने वाले मार्ग में एक मोटर सायकल चालक हाईवा के चपेट में आ गया था। गांव-गांव में जाकर सोलर प्लेट लगाने का काम करने वाला मनीष तिर्की अपने मोटर सायकल को सड़क के किनारे खड़ा कर मोटर सायकल में बैठकर बात कर रहा था।उसी दौरान गिट्टी से भरा हुआ डंपर ने उसे ठोकर मार दिया था जिससे उसका दाहिना पैर टूट गया। बताया जाता है कि इस मार्ग में कई स्थानों में लोगों के द्वारा निर्माण समाग्रियों को सड़क पर ही रख दिया है, जिसके कारण इन दिनों ये सड़क सकरा हो गया है।
कार्रवाई का है प्रावधान: कानून में लोक बाधा उत्पन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रावधान है। अगर किसी सार्वजनिक स्थान में कोई एैसा काम हो रहा हो। जिससे लोगों को बाधा उत्पन्न हो रही हो तो दंड प्रक्रिया की धारा 133 के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। सार्वजनिक उपयोग की सड़कों पर निर्माण मटेरियल के कारण बाधा उत्पन्न करना इसी के अंतर्गत आता है। एैसे मामलों में शिकायत पर कार्यपालिक दंडाधिकारी कार्रवाई करते हैं। हालांकि शहर में अभी तक इस मामले में किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है ना ही विभाग के द्वारा इस ओर कोई ध्यान दिया जा रहा है।

बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग