24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों को मध्यान्ह भोजन कराकर स्कूल बंद कर देता है यह शिक्षक, पूछने पर ये कहना है जनाब का…..

२६ बच्चों में एक शिक्षक, उसके भी नदारद होने से पटरी से उतरी व्यवस्था

less than 1 minute read
Google source verification
बच्चों को मध्यान्ह भोजन कराकर स्कूल बंद कर देता है यह शिक्षक, पूछने पर ये कहना है जनाब का.....

बच्चों को मध्यान्ह भोजन कराकर स्कूल बंद कर देता है यह शिक्षक, पूछने पर ये कहना है जनाब का.....

जशपुरनगर/आस्ता. जिले के मनोरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत गिधा के महरंग पाठ गांव से सरकारी स्कूल के संचालन में अनियमिता की एक और खबर आ रही है, ग्रामीणों से मिली सूचना के अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला महरंग पाठ स्कूल में बच्चों को खाना खाने के बाद स्कूल के एकमात्र शिक्षक के द्वारा 12:30 बजे स्कूल बंद कर दिया जाता है।

ग्राम पंचायत गिधा के महरंग पाठ प्राथमिक शाला में २६ बच्चे हैं, जिनमें से अधिकाशं पहाड़ी कोरवा परिवार से आते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि एनके द्वारा जब स्कूल के शिक्षक को समयानुसार स्कूल में रहने के लिए कहा गया तो, शिक्षक विनोद राम भगत ने ग्रामीणों से कहा कि जो करना चाहते हैं कर लीजिए। शिक्षक विनोद राम भगत बच्चे स्कूल बंद कर बच्चों को स्कूल के पास खेलते हुए छोडक़र चले जाते हैं। ग्राम पंचायत गीधा के महरंग पाठ के पंच विनय यादव ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला महरंग पाठ स्कूल के महज २० मीटर दूर पर ही गांव का तालाब है और स्कूल के बंद होने के बाद बच्चे तालाब में पहुंच जाते हैं इसलिए बच्चों को लेकर ग्रामीणों हमेशा डर बना हुवा रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि महरंगपाठ स्कूल में दो शिक्षक पदस्थ थे लेकिन २९ जुलाई २०१९ को स्कूल की शिक्षिका नीलिमा टोप्पो का स्थानांतरण हो गया जिसके बाद से स्कूल में एक ही शिक्षक है।

बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग