22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रसोइया ने छात्रावास अधीक्षिका पर लगाया मारपीट करने का आरोप

शिकायत : पीडि़त महिला ने एसपी व कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार  

2 min read
Google source verification
The cook accused the hostel superintendent of assault

रसोइया ने छात्रावास अधीक्षिका पर लगाया मारपीट करने का आरोप

जशपुरनगर. जशपुर में शिक्षा में तरह-तरह के विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, ताजा मामले में जिले के बगीचा ब्लॉक के सन्ना क्षेत्र से एक बार फिर वहां की एक छात्रावास अधीक्षिका के दादागिरी रवैये और पहाड़ी कोरवा महिला रसोइया के साथ शराब के नशे में धुत हो कर हुए मारपीट और ज्यादती का गम्भीर मामला निकल कर सामने आया है। पहाड़ी कोरवा महिला रसोइया के द्वारा कलेक्टर और पुलिस अधिक्षक से की गई लिखित शिकायत ने शिक्षा विभाग की पोल खोल कर रख दी है। शासकीय स्कूलों और कन्या छात्रावास के अंदर इस तरह के कृत्य ने जिला प्रशासन को एक बार पुन: कटघरे में खड़ा कर दिया है। हालांकि इस मामले में होस्टल की अधीक्षिका अलग ही दलील पेश कर रही है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के बगीचा ब्लाक अंतर्गत सुदूर अंचल सन्ना प्री मेट्रिक कन्या छात्रावास सन्ना की अधीक्षिका फुलजेन्सिया केरकेट्टा के द्वारा उसी होस्टल में पदस्थ पहाड़ी कोरवा महिला रसोईया पुटी बाई के साथ शराब के नशे में धुत हो कर अधीक्षिका के द्वारा चोरनी कहते हुए रसोइया को गंदी गंदी गाली-गलौज करते हुए जानलेवा हमला और मारपीट करने की गम्भीर आरोप लगाते हुए महिला रसोइया ने कलेक्टर जशपुर और पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत किया है। बताया जा रहा है कि पीडि़त पहाड़ी कोरवा महिला रसोइया मामले को लेकर थाना सन्ना में भी आवेदन दिया है, पर थाना में भी इस मामले को लेकर अब तक कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गई है।

अधीक्षिका ने भी रसोइया पर लगाए आरोप - कलेक्टर और जिले के पुलिस अधीक्षक को दिए गए आवेदन में रसोइया ने छात्रावास अधीक्षिका पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि इस पूरे मामले में प्री मेट्रिक कन्या छात्रावास सन्ना की अधीक्षिका फुलजेंसिया केरकेट्टा ने बताया की उन पर लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं। उन्होंने दलील देते हुए कहा कि रसोइया के द्वारा होस्टल का साइन बोर्ड वगैरा बिना कहे पूछे बेच दी जाती थी, जिसके बारे में उनके द्वारा पूछने मात्र से शराब के नशे में रहने वाली रसोइया बचने के वजह से मुझ पर झूठा आरोप लगा रही है। इस पूरे मामले में रसोइया और अधीक्षिका दोनों ही एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। दोनों ही होस्टल के अंदर शराब पीने की बातें एक दूसरे पर कर रहे हैं। बहरहाल कारण जो भी हो पर कन्या होस्टल में सैकड़ों की संख्या में बच्चियां पढ़ाई करने के उद्देश्य से रहतीं और इस तरह के कृत्य होस्टल के अंदर होने से बच्चियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग