
पुलिस की गिरफ्त में विवाहिता से छेड़छाड़ और मारपीट के आरोपी।
जशपुरनगर. बदनियति से घर में घुस कर विवाहिता से छेड़छाड़ एवं मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को कोतबा पुलिस ने चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। चौकी कोतबा में आरोपियों के विरूद्ध धारा 456, 354, 354 (ख), 323, 34 भा.दं.वि. का अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त किया है। प्रकरण के आदतन अपराधी विनय चौहान एवं गांधी उर्फ खिलेश्वर के विरूद्ध से पूर्व में नाबालिग से दुष्कर्म का संयुक्त रूप से अपराध दर्ज है। आरोपी विनय चौहान के विरूद्ध पूर्व में मोटर सायकल लूट का अपराध पंजीबद्ध है ।
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 मई की शाम 7 बजे प्रकरण के आरोपीगण विनय कुमार चौहान, गांधी उर्फ खिलेश्वर यादव एवं फकीर यादव एक साथ मोटर सायकल से पीडि़ता विवाहिता के घर पहुंचे, कुछ देर पश्चात् आरोपीगण विवाहिता की सास को शराब पिलाई एवं सास के बेहोश होने के पश्चात् विवाहिता के कमरे में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर विवाहिता से छेड़छाड़ कर रहे थे, इसी दौरान विवाहिता का पति एवं जेठ घर में आए एवं उनके आवाज देकर चिल्लाने पर 2 आरोपी गांधी उर्फ खिलेश्वर एवं फकीर यादव मौका देखकर अपने साथ लाए मोटर सायकल को छोडक़र वहां से भाग गए। मौके पर मौजूद 1 अन्य आरोपी विनय चौहान को परिजनों ने पकडक़र हाथ, मुक्का एवं डंडा से मारपीट किया गया, मारपीट करने से उसका बांया पैर फ्रैक्चर हो गया।
प्रकरण में पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पतासाजी कर प्रकरण के उक्त तीनों आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया एवं उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं लाठी-डंडा को जप्त किया गया। आरोपीगण विनय कुमार चौहान उम्र 28 साल निवासी घोघरा, गांधी उर्फ खिलेश्वर यादव उम्र 35 साल निवासी घोघरा एवं फकीर यादव उम्र 40 साल निवासी कोतबा के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर उन्हें 26 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया है।
Published on:
27 May 2023 11:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
