26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगीचा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे आदिवासी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हीरू राम निकुंज

गतिअवरोधक की मांग को लेकर प्रिया सिंह जूदेव से मिल शहरवासी

2 min read
Google source verification
Bagicha

जशपुरनगर. शहर में लगातार हो रहे हादसों को रोकने के लिए गति अवरोधक निर्माण की मांग शहरवासियों ने की है। इसके लिए जशपुर नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रियम्वदा सिंह जूदेव को सौंपे गए ज्ञापन में शहरवासियों ने बताया है कि शहर के सन्ना रोड में कृपा पान भंडार से लेकर पेट्रोल पंप के बीच आए दिन हादसे होते रहते हैं। कुछ ही दिन पहले जतरा मेला के दौरान बाइक और ट्रेक्टर के बीच हुई भिड़त में एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ था। लोगों का कहा है कि सड़क हादसे के लिहाज से यह स्थल बेहद संवेदनशील क्षेत्र है और इस सड़क में शहरवासियों के साथ ग्रामीण बेत्र से आने वाले लोगों की भी खासी भीड़ रहती है। विशेष कर साऐताहिक बाजार के दिन सड़क पर अधिक दबाव देखा जाता है। सड़क की स्थिति अच्छी होने की वजह से दो पहिया और चार पहिया वाहन बेहद तेज रपफ्तार से यहां से गुजरते हैं। इस हिस्से में हुए हादसों में कई लोगों की जाने जा चुकी है। ज्ञापन में नगरवासियों ने दो गति अवरोधक के साथ एक बेरिकेट लगाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने आए लोगों ने बताया कि हादसे के बाद लगातार गतिअवरोधक निर्माण की मांग की जाती रही है, लेकिन किसी ने अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है।
एनईएस कॉलेज के पास भी बने गति अवरोधक- शहर के लोगों की मांग को जायज बताते हुए पालिका उपाध्यक्ष प्रिया सिंह जूदेव ने कहा कि सड़क पर सुरक्षित चलना हम सबकी जिम्मेदारी है। वाहन चालकों से सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की अपील करते हुए उन्होने कहा कि मांग के अनुरूप गति अवरोध निर्माण के लिए कलक्टर और एसपी को वे पत्र लिख रही हैं। उन्होने बताया कि सन्ना रोड के साथ ही शहर के रांची रोड में स्थित शासकीय आरबीआरएनईएस महाविद्यालय के पास भी गति अवरोध की मांग उनके पास आ चुकी है, यहां भी वाहनों की बेकाबू रफ्तार की वजह से कई हादसे हो चुके है। उन्होनें कहा कि जिला प्रशासन को शहर के दुर्घटना जन्य स्थलों को चिन्हांकित करके उन स्थानों पर हादसों का रोकने के लिए गति अवरोधक निर्माण, बेरिकेट लगाने के साथ अन्य उपाय करने के लिए गंभीरता से कार्रवाई करना चाहिए।

बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग