23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जगन्नाथ मंदिर निर्माण कराने ग्रामीणों ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

नाराजगी: ग्रामीणों ने कहा कि ४८ घंटे के अंदर नहीं हुआ जमीन का सीमांकन तो जन आंदोलन से शुरू होगा मंदिर निर्माण

2 min read
Google source verification
Villagers of Tapkara handing over memorandum to Tehsildar.

तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते तपकरा के ग्रामीण।

जशपुरनगर. जिले के फरसाबहार ब्लाक के तपकरा में भगवान जगन्नाथ के प्रस्तावित मंदिर निर्माण के लिए जमीन विवाद का मामला, लगातार गहराता जा रहा है। शुक्रवार को ग्राम तपकरा के स्थानीय लोगों ने एसडीएम और तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर, 48 घंटे के अंदर, विवादित भूमि का सीमाकंन की प्रक्रिया पूरी करने का अल्टीमेटम प्रशासन को दिया है। तपकरा के ग्रामीणों ने समय सीमा के अंदर, विवादित भूमि का सीमांकन की प्रक्रिया पूरी न होने पर, जनआंदोलन की चेतावनी दी है।

जानकारी के लिए बता दें कि तपकरा में भगवान जगन्नाथ के भव्य मंदिर स्थापित करने के लिए स्थानीय लोगों ने तैयारी की है। इसके लिए, तपकरा के पुलिस थाना के पास की जमीन का चयन किया गया है। मंदिर निर्माण से जुड़े श्रद्वालुओ का कहना है कि प्रस्तावित जमीन पर मंदिर निर्माण के लिए उन्होंने ग्राम पंचायत की ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित करा कर, अनापत्ति पत्र भी प्राप्त कर चुके हैं। जरूरी औपचारिकता पूरी करने के बाद, लगभग एक हफ्ते पहले, प्रस्तावित स्थल पर, मंदिर निर्माण की शुरूआत करने के लिए श्रद्वालु भूमिपूजा की तैयारी में जुटे हुए थे। इसी बीच फरसाबहार के तहसीलदार के नेतृत्व में पहुंचे राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने जमीन को विवादित बताते हुए, मंदिर निर्माण का काम रूकवा दिया था।

राजस्व टीम करेगी जमीन का सीमांकन - विभाग की इस कार्रवाई से नाराज श्रद्वालुओं ने कलेक्टर डा रवि मित्तल को ज्ञापन सौंप कर, मंदिर निर्माण कार्य शुरू करने की अनुमति देने का अनुरोध किया था। इस पर, कलेक्टर डा मित्तल ने जिला स्तरीय राजस्व टीम से जमीन का सीमाकंन कराने के बाद, इस पर निर्णय लेने का आश्वासन दिया था। सौपे गए ज्ञापन में स्थानीय निवासियों का कहना है कि एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी जिला से राजस्व विभाग की टीम नहीं पहुंची है। इसलिए अगर 48 घंटे के अंदर, सीमाकंन की कार्रवाई नहीं होती है तो वे जनआंदोलन के माध्यम से मंदिर निर्माण का काम शुरू करेगें।

बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग