
मानसून के आगमन के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की ज्यादातर घटनाएं होती है
cg weather alert : जशपुर. मानसून के दस्तक के साथ ही मौसम अब कहर बरपाना भी शुरू कर दिया है। जिले के बगीचा विकासखंड क्षेत्र से आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोंगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भितघरा ग्राम में तेज बारिश हो रही थी तभी आकाशीय बिजली मकान में गिरी और परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई।
यह भी पढ़े : फंदे पर झूलती मिली पिता की लाश, बच्चों को सुलाकर कर ली खुदखुशी, जब बेटे ने देखा तो...
cg weather update : मिली जानकारी के अनुसार, आज ग्राम पंचायत भितघरा में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश हो रही थी तभी पहाड़ी कोरवा परिवार रतिया राम के मकान में बिजली गिरी और 56 वर्षीय रतिया राम और 23 वर्षीय दिनामती बाई चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। (cg weather news) घर में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। (weather update) घटना से पूरे ग्रामिणों में मातम छा गया है।
मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट
CG weather update : बता दें कि मानसून के आगमन के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की ज्यादातर घटनाएं होती है। इसे देखते हुए रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। (chhattisgarh weather alert) वहीं कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना जताई है। ऐसेे में खासतौर पर किसानों को सावधानियां बरतने को कहा है।
Published on:
24 Jun 2023 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
