10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: कई होटल-ढाबा और जंगल में बडे़ पैमाने पर चल रहा जुआ

CG News: पत्थगांव के आसपास के जंगलों में चल रहे जुए की फड़ में नवयुवक और ग्रामीण कृषकों की संया ज्यादा है।

2 min read
Google source verification
CG News: कई होटल-ढाबा और जंगल में बडे़ पैमाने पर चल रहा जुआ

CG News: कई होटल-ढाबा और जंगल में बडे़ पैमाने पर चल रहा जुआ

CG News: पत्थगांव के आसपास के जंगलों में चल रहे जुए की फड़ में नवयुवक और ग्रामीण कृषकों की संया ज्यादा है। गांव-देहात से जंगल सटे रहने के कारण यह शौक अब ग्रामीण कृषकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है।

यह भी पढ़ें: CG Election News 2023: कांग्रेस के नेता, मंत्री अवैध कारोबार में लगे: रमन सिंह

जशपुर रोड राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे तुरूआमा, पाकरगांव के आस-पास होटलों में सबसे अधिक जुआ खिलवाया जा रहा है। यहां होटल की आड में हर रोज 10 से 15 लाख रुपए के फड़ सज रहे हैं। इन फड़ों में पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लग रहे हैं। यही कारण है, कि राजमार्ग से लगे रहने के बाद भी यहां बेधडक जुआ चल रहा है और पुलिस आज तक यहां कोई कार्यवाही नहीं कर सकी। अब यदि जंगलों में चल रहे जुए की बात करें तो यहां फड़ चलाने वाले संचालक कुछ युवा ही हैं, उनकी फड़ में नवयुवक और ग्रामीण कृषकों की संया ज्यादा है, गांव से सटे जंगल रहने के कारण कृषक इन फड़ो में आसानी से पहुच जाते हैं।

यह भी पढ़ें: जिले में धान खरीदी की तैयारी पूरी, 2201 नए पंजीयन, 22 हजार 923 किसान बेचेंगे धान

जहां वो अपनी मेहनत की कमाई दांव में लगाकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं। हारे हुए जुआड़ी कृषक मायूस घर जाकर कलह करते हैं, जिसकी परेशानी कृषकों की महिलाओ को उठानी पड़ती है। जोराडोल, तिलडेगा, कुनकुरी, बहनाटांगर के जंगल में हर रोज जगह बदलकर जुए के फड़ सज रहे हैं। रविवार को जोराडोल से 3 कृषक परिवारों की महिलाओं ने मौखिक शिकायत कर जुए के फड़ बंद कराने व इसे संचालित करने वाले संचालकों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023 : नक्सलियों ने पर्चा फेंककर कहा चुनाव का करें बहिष्कार

जुए की शिकायत मिली है, बहुत जल्द ही जुआरी एवं जुआ अड्डा संचालित करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हरीश पाटिल, एसडीओपी जशपुर।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग