20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धारदार हथियार लहराकर लोगों को धमका रहा युवक गिरफ्तार

फरसाबहार पुलिस ने आरोपी को घेर कर पकड़ा, हथियार जब्त कर की कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
Accused youth in police custody.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक।

जशपुरनगर ञ्च पत्रिका. धारदार हथियार दौली को हाथ में रखकर आने-जाने वाले आमजनो को भयभीत करने वाले आरोपी बलभद्र यादव को फरसाबहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना फरसाबहार में आरोपी के विरुद्ध 25 आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया गया है।

घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से थाना फरसाबहार को सूचना मिली कि फरसाबहार के महकुल टोली का बलभद्र यादव उम्र 30 वर्ष अपने घर के सामने मेन रोड पर धारदार हथियार को हाथ में रखकर मारपीट करने के उद्देश्य से लहरा रहा है, उसके कृत्य से आम जनता को भय हो गया है। इस सूचना पर तत्काल थाना फरसाबहार द्वारा स्टाप के साथ मौके पर जाकर बलभद्र के द्वारा लोहे से बनी धारदार हथियार दौवली को लेकर लोगों को डराते, धमकाते पाया गया। जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी को घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया, एवं उसके कब्जे से उक्त हथियार को जप्त किया गया। आरोपी बलभद्र का यह कृत्य 25 आम्र्स एक्ट का पाए जाने से उसे 27 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रामसाय पैंकरा, उप निरीक्षक सुरजन राम पोर्ते, सउनि शांति प्रमोद टोप्पो, आर रामसागर नायक का सराहनीय योगदान रहा।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग