17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुद को बताया Bachelor, नाबालिग के साथ 4 महीने तक करता रहा Sex

एक नाबालिग किशोरी को झांसे में लेकर एक शादीशुदा व एक बच्चे के बाप ने शारीरिक शोषण कर छोड़ दिया। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kajal Kiran Kashyap

Jul 25, 2016

raped with Minor

raped with Minor

फरसाबहार. एक नाबालिग किशोरी को झांसे में लेकर एक शादीशुदा व एक बच्चे के बाप ने शारीरिक शोषण कर छोड़ दिया। उसने नाबालिग किशोरी से अपने शादीशुदा होने की बात भी छुपाए रखी, भगाकर अपने साथ रायगढ़ ले गया और कई दिनों तक शोषण करता रहा। पुलिस के गिरफ्त में चढऩे के बाद मामले का खुलासा हुआ। घटना फरसाबहार थाना क्षेत्र की है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तिलंगा चिकनीपानी निवासी 22 वर्षीय शैलेष तिर्की की मुलाकात पीडि़त किशोरी से चार महीना पहले हुई थी। दोनों के बीच मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ और दोनों एक दूसरे से मिलने जुलने लगे। इस दौरान शैलेष ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को किशोरी से छुपाए रखा। प्यार परवान चढ़ाकर वह किशोरी को लेकर रायगढ़ भाग गया और उसे किराए के मकान में लेकर रहने लगा। इसी बीच किशोरी के परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में कर दी। पुलिसिया जांच पड़ताल में शैलेष का कारनामा सामने आया और उसे धारा 376, 366 और पॉक्सो एक्ट 3,4 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।