घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तिलंगा चिकनीपानी निवासी 22 वर्षीय शैलेष तिर्की की मुलाकात पीडि़त किशोरी से चार महीना पहले हुई थी। दोनों के बीच मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ और दोनों एक दूसरे से मिलने जुलने लगे। इस दौरान शैलेष ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को किशोरी से छुपाए रखा। प्यार परवान चढ़ाकर वह किशोरी को लेकर रायगढ़ भाग गया और उसे किराए के मकान में लेकर रहने लगा। इसी बीच किशोरी के परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में कर दी। पुलिसिया जांच पड़ताल में शैलेष का कारनामा सामने आया और उसे धारा 376, 366 और पॉक्सो एक्ट 3,4 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।