बच्चों को शिक्षा का पाठ पढ़ाने स्कूल जाने वाले शिक्षक उन्हें पढ़ाने के बजाए उनसे अपने शरीर की मालिश कराते हैं। यह हरकत बेखौफ होकर ड्यूटी के दौरान डे्रस पहने हुए स्कूली छात्रों से कराते हैं। एक ऐसा ही शिक्षा की गुणवत्ता के लिए किए जा रहे कार्यों की हकीकत सामने लाने वाला मामला फरसाबहार विकासखंड के तुमला थाना क्षेत्र में स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से सामने आया है। उक्त इलाके में स्थित स्कूल में पदस्थ अंग्रेजी के व्याख्याता पंचायत(शिक्षाकर्मी वर्ग-1) कक्षा के दौरान उनसे बच्चों से मालिश कराते हैं। यह शर्मनाक हरकत मोबाईल में रिकार्ड की गई एक विडियो से सामने आया है, जिसमें तुमला उमा विद्यालय में पदस्थ अनुप मिंज तीन विद्यार्थियों से अपने शरीर की मालिश करा रहे हैं। मालिश के दौरान तीनों विद्यार्थी अपने स्कूली ड्रेस में मौजूद थे। शिक्षक ने स्कूल टाइम में ही बुलवाकर कक्षा में उन्हें पढ़ाई कराने के बजाए अपने शरीर की थकान मिटाने की जुगत भिड़ा ली।