21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षक ने स्कूल को बना दिया मसाज पार्लर, छात्रों से कराते थे खुद की मालिश

बच्चों को शिक्षा का पाठ पढ़ाने स्कूल जाने वाले शिक्षक उन्हें पढ़ाने के बजाए उनसे अपने शरीर की मालिश कराते हैं

2 min read
Google source verification

image

Kajal Kiran Kashyap

Aug 30, 2016

jashpur tumla haigher secondry school

jashpur tumla haigher secondry school

जशपुरनगर/तुमला.
बच्चों को शिक्षा का पाठ पढ़ाने स्कूल जाने वाले शिक्षक उन्हें पढ़ाने के बजाए उनसे अपने शरीर की मालिश कराते हैं। यह हरकत बेखौफ होकर ड्यूटी के दौरान डे्रस पहने हुए स्कूली छात्रों से कराते हैं। एक ऐसा ही शिक्षा की गुणवत्ता के लिए किए जा रहे कार्यों की हकीकत सामने लाने वाला मामला फरसाबहार विकासखंड के तुमला थाना क्षेत्र में स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से सामने आया है। उक्त इलाके में स्थित स्कूल में पदस्थ अंग्रेजी के व्याख्याता पंचायत(शिक्षाकर्मी वर्ग-1) कक्षा के दौरान उनसे बच्चों से मालिश कराते हैं। यह शर्मनाक हरकत मोबाईल में रिकार्ड की गई एक विडियो से सामने आया है, जिसमें तुमला उमा विद्यालय में पदस्थ अनुप मिंज तीन विद्यार्थियों से अपने शरीर की मालिश करा रहे हैं। मालिश के दौरान तीनों विद्यार्थी अपने स्कूली ड्रेस में मौजूद थे। शिक्षक ने स्कूल टाइम में ही बुलवाकर कक्षा में उन्हें पढ़ाई कराने के बजाए अपने शरीर की थकान मिटाने की जुगत भिड़ा ली।


बच्चों को शिक्षा के बारे में जानकारी देने की जगह मालिश के दौरान देश दुनिया की बातचीत करते हुए अनुप ङ्क्षमज थकान मिटाते रहे। बीते सप्ताह ड्यूटी के दौरान स्कूल भवन में ही इस हरकत को अंजाम दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक व्याख्याता शिक्षक की यह करतूत हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है।


गुणवत्ता का नमूना

बदहाल हो चुकी शासकीय शिक्षा व्यवस्था में बदलाव लाने के लिए शासन-प्रशासन की ओर से शिक्षा गुणवत्तावर्ष मनाया जा रहा है। इसके लिए होर्डिंग्स और विज्ञापन के जरिए आंकड़ों की तस्वीर सामने लाई जा रही है लेकिन स्कूल के पीछे चल रहे इन हरकतों से गुणवत्ता अभियान की पोल खुल रही है। बच्चों अधिक से अधिक समय देकर शिक्षित करने के बजाए उनका कीमती समय का दुरुपयोग करते हुए मालिश कराया जा रहा है। शिक्षक की यह गतिविधि शिक्षा प्रणाली को शर्मसार कर रहा है।


स्कूल प्रबंधन बेसुध

शिक्षक अनुप मिंज स्कूली बच्चों से मालिश कराते रहें और उसके आसपास स्कूल में पदस्थ अन्य शिक्षक नजारा देखते रहे। किसी ने इस हरकत के खिलाफ कुछ भी नहीं बोला। इस संंबंध में संस्था के प्राचार्य से संपर्क करने की कोशिश की गई तो जानकारी मिली कि संस्था के नए प्राचार्य उज्जवल एक्का हैं, उन्होंने सोमवार को ही संस्था में पदास्थापना ली है। पुराने प्राचार्य को इससे कोई सरोकार नहीं था।


मालिश के हैं पुराने शौकिन

मिली जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि उमा विद्यालय तुमला में पदस्थ अंग्रेजी के व्याख्याता अनुप मिंज मालिश के पुराने शौकिन हैं। अक्सर पढ़ाते-पढ़ाते बोर हो जाने के बाद वे अपना आसन तैयार कर मालिश के लिए छात्रों को बुला लेते हैं। सामने आए विडियो से यह मालूम होता है कि वे कभी भी मालिश अकेले छात्र से कराने के बजाए तीन-चार छात्रों से कराते हैं। विडियो में तीन छात्र उनका पैर दबाते हुए उनके कमर के दर्द को दूर करने की जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं।