केरे के दर्जनों ग्रामीणों ने कहा, उन्होंने बिजली गुल होने की शिकायत अप्रेल महीने में की गई थी। शिकायत को बिजली विभाग की ओर अनदेखी करते हुए मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा, विभागीय लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में बिजली आपूर्ति के संसाधन होते हुए आपूर्ति बाधित है। बावजूद इसके विभाग की ओर से बिल वसूलने पर जोर दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने जुलाई तक का बिल देने से इनकार करते हुए, आपूर्ति दुरूस्त करने की मांग की है।