
भाजपा सांसाद राम चरित्र निषाद
जौनपुर. मछलीशहर कोतवाली के तिलोरा बाजार में मृतक राकेश सोनी के घर सांत्वना देने पहुचे सांसद राम चरित्र निषाद धरने पर बैठ गए। पीड़ित परिवार की मांग पर प्रशासन से विवादित मकान का ताला तोड़कर पीड़ित को कब्जा दिलाने की मांग की।प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा आनाकानी करने पर सांसद धरने पर बैठे रहे।अन्ततः तीन घन्टे बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने परिजन के साथ ताला तोड़कर अंदर प्रवेश के गए। मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते हुए नारेबाजी भी की।
उक्त बाजार में सोनहरा गांव निवासी मुनिराज ने राकेश सोनी का मकान बैनामा कराया था। मकान को लेकर दोनों पक्षो के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि अचानक मुनिराज आदि ने मकान में सामान रख कर कब्जा कर लिया। राकेश सोनी के परिवार ने विरोध करते हुए पुलिस में शिकायत की मगर पुलिस उदासीन बनी रही। पुलिस पर पीड़ित ने विरोधी से मिलकर कब्जा कराने का आरोप लगाया।
राकेश की पत्नी ने आत्मदाह करने का प्रयास किया तो पुलिस ने मुकदमा कायम कर दिया। इसी बीच गुरुवार को राकेश सोनी की संदिग्ध मौत हो गयी। जिसमें उनकी भाभी विमला देवी ने हत्या करने का आरोप लगाया।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार को साढ़े तीन बजे सांसद मछलीशहर मौके पर पहुँचे और ताला खोलवानेका दवाव बनाया।साढ़े तीन घण्टे धरने पर बैठे रहे।इस दौरान क्षेत्राधिकारी सौम्या पाण्डेय से उनकी नोकझोंक हुई।
साढ़े छह बजे अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय भी मौके पर पहुंचे।उपजिलाधिकारी विमल दूबे, तहसीलदार सन्तोष सोनकर संसद से वार्ता करते रहे ।तब तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने परिजनों के साथ जाकर कमरे का ताला तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर गए।ताला तोड़ने के बाद मौके पर नारा बुलंद किया।इस बाबत उपजिलाधिकारी का कहना है कि मेरे आदेश से न तो ताला लगाया गया और न ही तोड़ा गया है।अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय का कहना है कि वे सांसद जी से वार्ता कर रहे थे, इसी बीच भीड़ ने ताला तोड़ दिया।
by Javed Ahmad
Published on:
24 Feb 2018 11:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजौनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
