
जौनपुर में रोड एक्सिडेंट
जौनपुर. यूपी के जौनपुर जिले में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। घटना तब हुई जब अचानक ब्रेक लगने से कार अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से जा घुसी। कार सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवा को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। उधर रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
इसे भी पढ़ें
घटना के बारे में बताया गया है कि बीती बुधवार की रात मड़ियाहूं थानाक्षेत्र के कटघर स्थित बाबा के ढाबा के नजदीक बीती रात 12 बजे थाना रामपुर के रामपुर नहर पुलिया निवासी विकास विश्वकर्मा (23), सिकररा थाना क्षेत्र के बरईपार निवासी डॉ. दिनेश विश्वकर्मा (35) और रामपुर थानाक्षेत्र के गोरापट्टी गांव निवासी सुनील कहार (22) कार से मिर्जापुर की ओर जा रहे थे। उनकी कार की रफ्तार कुछ तेज थी।
इसे भी पढ़ें
कार के ठीक आगे एक ट्रक भी तेज रफ्तार से चली जा रही थी। कार जैसे ही कटघर स्थित बाबा के ढाबा के नजदीक पहुंची ड्राइवर ने ट्रक को अचानक ब्रेक लगा दिया। पीछे चल रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गयी और ड्राइवर के कंट्रोल करते-करते पीछे से ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार तीनों युवकों की मौत हो गयी।
इसे भी पढ़ें
दुर्घटना के बाद रात के अंधेरे का फायदा उठाकर ड्राइवर ट्रक लेकर वहां से भाग निकला। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजवाया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान कर ली। घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
By Javed Ahmad
Updated on:
27 Jun 2019 05:17 pm
Published on:
27 Jun 2019 01:06 pm

बड़ी खबरें
View Allजौनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
