जौनपुर. केराकत में सोमवार को हिंदू युवा वाहिनी का उग्र प्रदर्शन एक चिंगारी मात्र थी। 15 अगस्त को देश विरोधी नारेबाजी हुई तब से रोजाना कुछ न कुछ होता ही आया। रविवार को शांति समिति की बैठक भी हुई, लेकिन नतीजा सिफर रहा। व्यापरियों ने साफ शब्दों में कह दिया कि कार्रवाई नहीं होने पर दुकानें बंद रख प्रदर्शन होगा।