
Accused in Police Custody
UP Police Jaunpur: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के सरपतहां थाने के कोइरीपुर गांव में पुलिसवालो को ग्रामीणों बंधक बना लिया। गांववालों ने आरोप लगाया कि पुलिसवाले शराब के नशे में धुत होकर गांव में घुस आ आए और जबरदस्ती करने लगे। इसपर एक कांस्टेबल ने अपनी सरकारी पिस्टल निकाली और हवा में लहराने लगा।
थाना सरपतहा को डायल-112 से सूचना मिली कि 20 मई 2025 यानी मंगलवार की रात कोइरीपुर गांव की कुछ महिलाएं शौच के लिए बाहर गई। वहां कुछ नशेड़ियों ने उनपर भद्दे कमेंट करना शुरू कर दिया। गांव वापस लौटी महिलाओं ने इसकी शिकायत गांव के पुरुषों से की। पुरुष जब मौके पर पहुंचे तो एक नशेड़ी जिसका नाम चंद्रकुमार था वो उनके हत्थे चढ़ गया।
इसी बीच सरपतहा पुलिस को सूचना मिली कि कोइरीपुर गांव में एक व्यक्ति को बंधक बनाकर मारपीट किया जा रहा है। सरपतहा थाने के PRV की एक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिसवालों ने ग्रामीणों से चंद्रकुमार को छोड़ने की बात कही। इसपर गांववाले आक्रोशित हो गए। गांववालों ने पुलिसवालों पर हमला कर दिया और पुलिसवालों को भी बंधक बना लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस बीच एक सिपाही ने अपना सरकारी पिस्टल निकाली और हवा में लहराने लगा तभी मौका पाकर एक सिपाही ने मामले की सूचना सरपतहा थाने को दी। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गए और चंद्रबाबू और बंधक सिपाहियों को छुड़ाया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गांववालों ने आरोप लगाया कि जो कांस्टेबल हवा में पिस्टल लहरा रहा था वो शराब के नशे में धुत था। पुलिस ने मामले में सरकारी काम काज में बाधा, टीम पर हमला समेत मामले सामने आए तो थाने में केस दर्ज कर नीरज कुमार, जियालाल, आलोक कुमार, देवेंद्र और करीना को गिरफ्तार कर लिया है।
संबंधित विषय:
Updated on:
22 May 2025 06:27 pm
Published on:
22 May 2025 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजौनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
