पुरातत्व विभाग एवं मास्टर प्लान के अधिकारियों की मिली भगत से शाही किला की संरक्षित निर्धारित परिधि में आने वाले स्थानों पर बिना नक्शे के धड़ल्ले से भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। इस बारे में विभाग में कई बार शिकायत की गयी तो होटल अम्बर के सामने अवैध रूप से बन रहे भवन के खिलाफ शहर कोतवाली में तहरीर दी गयी मुकदमा दर्ज किया गया और निर्माण कार्य बन्द हो गया लेकिन दोनों विभागों की मिली भगत से अब एक बार फिर जोरशोर से निर्माण कराया जा रहा है।