6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किन्नरों ने अस्‍पताल में मचाया हंगामा, डीएम ने कहा- एक समुदाय को दोषी ठहरा देना उचित नहीं

Jaunpur News: जौनपुर जिला अस्पताल में इलाज न मिलने पर किन्नरों ने हंगामा किया, डॉक्टरों से मारपीट की। डीएम ने मामले की जांच और किन्नरों की शिकायत सुनने के निर्देश दिए।

2 min read
Google source verification
Jaunpur

अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल

Jaunpur DM: उत्तर प्रदेश के जौनपुर के जिला अस्पताल में किन्नरों ने शुक्रवार को 45 मिनट तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घुसकर डॉक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान किन्नरों ने नर्सिंग स्टाफ और वार्डबॉय के साथ भी मारपीट की। इसके बाद 20-25 किन्नर अस्पताल परिसर में घूमने लगे।

जिलाधिकारी ने क्या कहा ? 

जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि किसी भी विषय की गहराई तक पहुंचे बिना एक समुदाय को दोषी ठहरा देना उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि उनके पास किन्नर समुदाय के लोग आए थे, इनमें से कई चोटिल और घायल थे। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का काम सभी के न्याय करना है। इसलिए उन्होंने किन्नरों की समस्या सुनी और कोतवाल को निर्देश दिया है कि उनकी बातों को संज्ञान में लें।

उन्होंने बताया कि किन्नरों ने अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल में उपद्रव किया है, ऐसी सूचना मिली है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि किन्नर समाज एक ऐसा समुदाय है जिसके साथ मानवीय दृष्टिकोण रखना आवश्यक होता है। हम सब का दायित्व है कि उनकी बात को संवेदनशीलता के साथ सुनें।

हंगामा देख भागे मरीज 

किन्नरों का हंगामा देख अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से मरीज, उनके परिजन और डॉक्टर निकलकर भागने लगे। किन्नरों का आरोप है कि मारपीट में घायल उनकी साथी हॉस्पिटल में इलाज के लिए गई थी। डॉक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया और अस्पताल से भगा दिया।

यह भी पढ़ें: जौनपुर जिला अस्पताल में किन्नरों ने डॉक्टरों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, हमले की यह वजह आई सामने

जिला अस्पताल का पूरा मामला 

यह पूरी घटना शुक्रवार देर रात 8:45 बजे अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल की है। पुलिस ने अज्ञात किन्नरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर शनिवार सुबह आधा दर्जन से अधिक किन्नर जिला अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र से मिले। डीएम ने उनकी बात सुनकर पुलिस को किन्नरों के मेडिकल कराने और उनकी भी शिकायत सुनने का आदेश दिया।