
मुन्ना बजरंगी की तेरहवीं में करणी सेना समेत लोगों की भारी भीड़, पांच थानों की फोर्स और पीएस लगाई गई
जावेद अहमद...
जौनपुर. 9 जुलाई को माफिया डान मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या कर दी गई थी। मुन्ना की तेरहवीं का आयोजन आज यानि शनिवार को उसे पैतृक गांव रामपुर थाना इलाके के कसेरू पूरे दयाल में किया जा रहा है। जहां 15 हजार लोगों के पहुंचने की बात की जा रही है। बताया जा रहा है कि मुन्ना बजरंगी की तेरहवीं में शामिल होने के लिए शाम पांच बजे तक पूर्वांचल के कई जिले के लोग देखे गये हैं। जौनपुर, गाजीपुर, भदोही, वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, लखनऊ समेत बिहार राज्य से भी नामचीन लोगों के पहुंचने की बात सामने आ रही है। वहीं दूसरी तरफ बजरंगी के आपराधिक कद को देखते हुए खुफिया तंत्र भी पूरी तरह से सक्रिय है।
वहीं दोपहर के बाद ही पहुंचे करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संगठन मंत्री समेत तमाम लोगों ने ये साफ कर दिया है कि अगर आने वाले समय में सरकार ने मामले की सीबीआई जांच नहीं कराई तो हम लखनऊ में विशाल आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। वहीं पत्नी सीमा सिंह ने कहा कि हमने हत्या के दस दिन पहले की कहा था कि मारने का षडयंत्र चल रहा है लेकिन सरकार ने हमारी बातों पर ध्यान नहीं दिया।
जी हां शनिवार को मुन्ना बजरंगी की तेरहवी में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और राष्ट्रीय संगठन मंत्री सूरजपाल अम्मू पुरेदायल कसेरू गांव पहुंचे। वहां बजरंगी को श्रद्धांजलि देने के बाद संगठन मंत्री ने कहा कि करणी सेना न्याय के लिए लखनऊ में आंदोलन करेगी। करनी सेना ने साफ चेतावनी दी है कि सीबीआई जांच के बिना वो शांत नहीं बैठेंगे। बजरंगी को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर उतरेंगे
पत्नी ने कहा, सरकार बताये 13 दिन में क्या किया
मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने कहा कि विधायक अल्का राय उनके पति की हत्या को भगवान का इंसाफ बता रही हैं। जब उनके पति की हत्या हुई तो क्या वो भी भगवान का इंसाफ था। 10 दिन पूर्व ही मैंने हत्या की आशंका जताई थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। न्यायिक जांच की बात की जा रही है । सरकार बताए कि 13 दिनों में किसको गिरफ्तार किया गया। किन लोगों से पूछताछ हुई। सीबीआई जांच के बिना सही तथ्य सामने नहीं आएगा।
पांच थानों की फोर्स व पीएसी तैनात
गांव में एक प्लाटून पीएसी और थाने की फोर्स तैनात की गई है। थानाध्यक्ष सुरेरी पूरे कार्यक्रम पर निगाह बनाये हुए हैं। बताया जा रहा है कि सुरक्षा को देखते हुए यहां पांच थानों की फोर्स और एक प्लाटून पीएसी तैनात की गई है।
फिर सक्रिय हो सकता है गैंग
यहां पहुंचे करनी सेना के संगठन मंत्री सूरज पाल ने कहा कि प्रदेश में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। हर जगह अराजकता का माहौल है। जिस तरीके से मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या हुई ये कोई साधारण बात नहीं ह। इसके पीछे एक गहरी साजिश है । साजिस से पर्दा उठाने के लिए सीबीआई जांच होनी चाहिए। ताकि ऐसी घटना भविष्य किसी और के साथ न हो। लेकिन इस कार्यक्रम में जिस तरीके से बजरंगी के लोगों का जमावड़ा दिखा है उससे ये कह पाना मुश्किल है कि आगे बजरंगी के गुर्गे शांत बैठेंगे या फिर से गोलियां तड़तड़ायेंगी।
Published on:
21 Jul 2018 05:58 pm

बड़ी खबरें
View Allजौनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
