जौनपुर. ओम प्रकाश राजभर के यादव व क्षत्रिय समाज के सबसे ज्यादा शराब पीने वाले बयान के बाद हंगामा मच गया है। इस बयान से नाराज होकर समाजवादी पार्टी से जुड़े कुछ युवाओं ने उनके लखनऊ स्थित आवास पर अंडे टमाटर फेंके औ उनकी नेम प्लेट उखाड़ दिया। इसको लेकर ओम प्रकाश राजभर ने फिर कुछ कहा है। इस घटना के बाद उन्होंने जौनपुर में कहा है कि आज जो लोग मेरे आवास पर अंडा और टमाटर फेक रहे हैं, वो कल को मेरे आवास पर बम भी फेंक सकते हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जैसे गुजरात और बिहार में शराब बंद करायी गयी है उसी तरह यूपीमें भी शराब प्रतिबंधित करने के लिये हम आवाज उठाते रहेंगे।