scriptएसडीएम की छापेमारी में अस्पताल से बरामद की गईं एक्सपायरी दवायें, सीज | raid in hospital siezed may expired medicine | Patrika News
जौनपुर

एसडीएम की छापेमारी में अस्पताल से बरामद की गईं एक्सपायरी दवायें, सीज

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर उपजिलाधिकरी अंजनी कुमार सिंह की टीम ने छापा मारा

जौनपुरFeb 28, 2020 / 08:01 pm

Ashish Shukla

medicine

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर उपजिलाधिकरी अंजनी कुमार सिंह की टीम ने छापा मारा

जौनपुर. बदलापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत महराजगंज बाजार के एक अस्पताल में प्रशासनिक अमले ने शुक्रवार को छापा मारा। अनियमितता मिली तो उसे सीज़ कर दिया गया। अस्पताल में ही बड़ी मात्रा में एक्सपायर दवा मिली, उसे भी ज़ब्त कर लिया गया। छापेमारी की खबर पर दूसरे अस्पतालों में हड़कंप मचा रहा। कई तो ताला लगाकर फरार हो गए।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर उपजिलाधिकरी अंजनी कुमार सिंह, तहसीलदार संतोष कुमार शुक्ला और महराजगंज सीएचसी अधीक्षक स्वतन्त्र कुमार के साथ महराजगंज बाजार में स्थित सीताराम स्वास्थ्य सेवा संस्थान पर छापा मारा।ये अस्पताल एक मकान में चल रहा था। टीम पहुंची तो अस्पताल के सभी डॉक्टर फरार हो गए। संचालक रमेश यादव अस्पताल से संबधित कोई अभिलेख नहीं दिखा सके। मामले को गम्भीरता से लेते हुए टीम ने ऑपरेशन थियेटर, मेडिसिन ट्राली, नेबुलाइजर मशीन, वार्मर सहित उपकरण को सीज कर दिया। एक्सपायर दवा मिली तो उसे भी जब्त कर साथ ले गये।

Home / Jaunpur / एसडीएम की छापेमारी में अस्पताल से बरामद की गईं एक्सपायरी दवायें, सीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो